energy-minister-angered-by-complaints-of-transformers-burning-and-cut-instructions-were-given-to-remove-the-shortcomings-immediately
energy-minister-angered-by-complaints-of-transformers-burning-and-cut-instructions-were-given-to-remove-the-shortcomings-immediately 
उत्तर-प्रदेश

ट्रांफार्मरों के फूंकने व कटौती की शिकायतों से ऊर्जा मंत्री नाराज, कमियों को तत्काल दूर करने के दिए निर्देश

Raftaar Desk - P2

लखनऊ, 15 जून(हि.स.)। ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री श्रीकान्त शर्मा ने मंगलवार को मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मुख्यालय पर लखनऊ जनपद की विद्युत आपूर्ति की समीक्षा की। उन्होंने अंडरग्राउंड केबलों के फूंकने, ट्रांसफार्मरों के खराब होने व कटौती की शिकायतों का तत्काल निस्तारण न होने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने एमडी को निर्देशित किया कि लखनऊ ही नहीं डिस्कॉम के सभी जनपदों में डिवीजन स्तर और उपकेंद्र स्तर पर लोड की समीक्षा कर ली जाए। उनका टेक्निकल ऑडिट कर लें। जहां भी कमी है उसे तत्काल दुरुस्त करा लें। उन्होंने कहा कि सभी अधीक्षण अभियंता नियमित उपकेंद्र का निरीक्षण करें, कमियों को दूर कराएं। फील्ड में ट्रांसफार्मरों की स्थिति भी जांचें। जहां ओवरलोडिंग की समस्या है वहां क्षमता वृद्धि भी जल्द से जल्द कराएं। कहा कि वे किसी भी दिन वीडियो कांफ्रेंसिंग से किसी भी जिले में किसी भी उपकेंद्र की औचक समीक्षा कर सकते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश