elderly-complainant-consumed-poison-in-rajatlab-tehsil-hospitalized
elderly-complainant-consumed-poison-in-rajatlab-tehsil-hospitalized 
उत्तर-प्रदेश

राजातालाब तहसील में बुजुर्ग फरियादी ने खाया जहर, अस्पताल में भर्ती

Raftaar Desk - P2

वाराणसी, 23 फरवरी (हि.स.)। राजातालाब तहसील में मंगलवार को एक बुर्जुग फरियादी ने न्याय मिलने में हो रही देरी से क्षुब्ध होकर विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। यह देख वहां हड़कम्प मच गया। जानकारी पाते ही मौके पर पहुंचे एसडीएम ने अचेत वृद्ध को इलाज के लिए गंगापुर पीएचसी भेजवाया। जहां उसकी हालत देख कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल में रेफर कर दिया गया। रोहनिया के बलरामपुर निवासी बुजुर्ग रामचन्द्र पटेल (60) ने भूमि पर कब्जा पाने के लिए एक वाद एसडीएम कोर्ट में आठ माह पूर्व दाखिल किया था। इस मामले में रामचंद्र पटेल तहसील में न्याय पाने के लिए प्रतिदिन चक्कर लगा रहे थे। आज दोपहर में पुन: रामचंद्र एसडीएम से मिलने तहसील में आये हुए थे। मीटिंग में होने के कारण उप जिलाधिकारी से रामचंद्र मिल नही पाये। इससे नाराज होकर वृद्ध ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जहरीला पदार्थ खाते ही वृद्ध अचेत होकर वहीं जमीन पर गिर पड़ा। यह देख वहां अफरा—तफरी मच गई। शोरगुल सुन एसडीएम मीटिंग छोड़कर बाहर आये और अचेत बुजुर्ग को अपने गाड़ी से सन्तरी व गार्डो के साथ उपचार के लिए भिजवाया। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दीपक