eight-people-in-the-neighborhood-were-destroyed-due-to-the-spark-from-the-house-loss-of-millions
eight-people-in-the-neighborhood-were-destroyed-due-to-the-spark-from-the-house-loss-of-millions 
उत्तर-प्रदेश

घर से उठी चिंगारी से राख हुए पड़ोस के आठ आशियाने, लाखों का नुकसान

Raftaar Desk - P2

- बढ़हिनपुरवा गांव की घटना, प्रशासन को भेजी गई नुकसान की रिपोर्ट बहराइच, 11 मार्च (हि.स.)। ग्राम पंचायत बैरिया के मजरा बढ़हिनपुरवा में गुरुवार दोपहर में एक घर से उठी चिंगारी ने आठ आशियाने को अपने आगोश में ले लिया। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था। ग्रामीणों के घर में रखे सामान व नगदी जलकर खाक हो गए। सूचना पाकर मौक पर पहुंचे तहसीलदार व लेखपाल ने नुकसान की रिपोर्ट बनाकर जिला प्रशासन को भेज दी। बौंडी थाना क्षेत्र के बढ़हिनपुरवा गांव निवासी राजित राम पुत्र चोखे के घर से आग की चिंगारी उठी। चिंगारी देखते ही देखते आग का विकाराल रूप धारण कर ली और धू-धू करके आठ आशियाने जलकर खांक हो गए। अग्निकांड में सीताराम पुत्र बच्चू लाल, पृथ्वीराज पुत्र बच्चू लाल, मदन पुत्र पृथ्वीराज, रामबरन पुत्र सीताराम, दिलेराम पुत्र बच्चू लाल, कुलदीप पुत्र दिलेराम व राजेश पुत्र चंद्रबली का मकान जलकर राख हो गया। काफी मशक्त के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तक तक सब कुछ जलकर खाक हो चुका था। सूचना पर क्षेत्रीय लेखपाल हेमलता सिंह ने मौके पर पहुंचकर अग्निकांड में हुई छति का आंकलन कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेज दी। तहसीलदार महसी राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि अग्निकांड पीड़ितों को तत्कालिक सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/राहुल