due-to-absence-from-phc-dm-closed-portal-id-of-ble
due-to-absence-from-phc-dm-closed-portal-id-of-ble 
उत्तर-प्रदेश

पीएचसी से नदारत रहने पर डीएम ने बीएलई की पोर्टल आईडी कराई बंद

Raftaar Desk - P2

- पोषण पखवाड़े में निरीक्षण न करने पर सभी सीडीपीओ एवं सुपरवाइजरों पर भी कार्रवाई - कोरोना जांच को रैपिड एंटीजन टेस्ट में लापरवाही पर लैब असिस्टेंट को प्रतिकूल प्रविष्टि हमीरपुर, 21 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री आरोग्य मेला के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कलौलीजार गांव में आयुष्मान कार्ड बनाने वाले बीएलई के गायब रहने पर जिलाधिकारी ने उसकी पोर्टल आईडी बंद कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये है। वहीं रैपिड एंटीजन टेस्ट में लापरवाही बरतने पर लैब असिस्टेंट को प्रतिकूल प्रविष्टि तथा सभी सीडीपीओ व सुपरवाइजरों से स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिये गये है। जिले में मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन जनपद के शहरी और ग्रामीण स्वास्थ्य केन्द्रों में हुआ। जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने अधिकारियों के साथ रविवार को दोपहर बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कलौलीजार का औचक निरीक्षण किया तो वहां आयुष्मान कार्ड बनाने वाला बीएलई ही नदारत रहा। ये स्थिति देख जिलाधिकारी ने बीएलई की तत्काल पोर्टल आईडी बंद कर उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये है। साथ ही कोरोना की जांच के लिये रैपिड एंटीजन टेस्ट में लापरवाही बरतने पर लैब असिस्टेंट अनुज कुमार को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए गये। स्वास्थ्य केन्द्रों पर पोषण पखवाड़े से सम्बन्धित पोस्टर बैनर आदि न पाये जाने तथा किसी भी केन्द्र पर सीडीपीओ एवं सुपरवाइजरों के निरीक्षण न करने पर जिलाधिकारी ने जनपद के सभी सीडीपीओ एवं सुपरवाइजरों से स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि आरोग्य मेले में आयुष/होम्योपैथिक आदि की दवाएं भी अनिवार्य रूप से रखी जाए तथा मरीजों द्वारा उसकी मांग किये जाने पर उसकी दवा आदि उपलब्ध कराई जाए। कहा कि आरोग्य स्वास्थ्य मेले में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा गर्भवती महिलाओं/बच्चों का टीकाकरण कराया जाए। सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर पोषण वाटिका लगवायी जाय। नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कलौलीजार में पेयजल आदि की समस्या होने पर जिलाधिकारी ने उसका आगणन कर शीघ्र प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए हैं। कहा कि क्रिटिकल गैस के अंतर्गत पेयजल आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इस मौके पर सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर खुशहाल परिवार दिवस भी मनाया गया। इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी, संबंधित एमओआईसी, मेडिकल ऑफिसर तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/ पंकज