DRI again caught 17 quintals of cannabis, two smugglers arrested
DRI again caught 17 quintals of cannabis, two smugglers arrested 
उत्तर-प्रदेश

डीआरआई ने फिर पकड़ा 17 कुंतल गांजा, दो तस्कर गिरफ्तार

Raftaar Desk - P2

वाराणसी,14 जनवरी (हि.स.)। राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई ) वाराणसी टीम ने फिर नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है। टीम ने सटीक जानकारी पर डीआरआई गोरखपुर टीम और कस्टम वाराणसी के साथ संयुक्त अभियान में डाफी टोल प्लाजा पर छापेमारी कर एक कंटेनर ट्रक पर लदे 17 कुंतल गांजा के साथ दो तस्करों को भी दबोच लिया। बरामद गांजे की कीमत 2.50 करोड रूपये आंकी गई है। इसके पहले टीम ने 38.5 कुंतल के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ में टीम को ये सफलता मिली है। तस्कर गांजा आंध्र प्रदेश के भद्राचलम से ट्रक में बनी स्पेशल कैविटी में छिपा कर ला रहे थे। कैविटी का द्वार एक छोटी खिड़की के बराबर के आकार का था । जो ड्राइवर के केबिन में खुलता है। गिरफ्तार तस्करों में एक जमशेदपुर और दूसरा मुरादाबाद का रहने वाला है । तस्करों ने बताया कि गांजे को जौनपुर के सतहरिया इंडस्ट्रियल एरिया में कहीं उतार कर किसी गोदाम में रखा जाता है । फिर वहां के सप्लायर इसे दिल्ली और हरियाणा भेजते । हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर-hindusthansamachar.in