DM's sensitivity to two stamp sellers unemployed, laptop given
DM's sensitivity to two stamp sellers unemployed, laptop given 
उत्तर-प्रदेश

बेरोजगार हुए दो स्टांप विक्रेताओं के प्रति डीएम की संवेदनशीलता, दिये लैपटॉप

Raftaar Desk - P2

बांदा, 13 जनवरी (हि.स.)। बेरोजगारी का दंश झेल रहे दो विकलांगों की व्यथा सुनकर जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह न सिर्फ भावुक हुए बल्कि उन्होंने उनके लिए रोजगार मुहैया कराने का रास्ता भी खोज निकाला। उन्होंने दोनों को लैपटॉप दिलवाया तो खुशी से झूम उठे। हुआ यूं कि नरेन्द्र कुमार गुप्ता पुत्र घनश्याम दास गुप्ता निवासी-संजय नगर बदौसा रोड अतर्रा एवं नरेन्द्र गुप्ता पुत्र जगदीश प्रसाद गुप्ता निवासी-अत्री नगर बांदा रोड अतर्रा जो दोनो पैरों से विकलांग है तहसील अतर्रा में स्टाम्प विक्रय किया करते थे, परन्तु आनलाइन ई-स्टाम्प की व्यवस्था लागू होने पर इनकी जीविका समाप्त हो गयी। इनके द्वारा जिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंह के समक्ष उपस्थित होकर अपनी व्यथा सुनाई। जिस पर जिलाधिकारी ने इनकी पूरी बात सुनकर इनके जीविकोपार्जन के लिये जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक से कहा कि तत्काल इनको सीएसआर फण्ड से दोनो को लैपटाॅप दिये जाएं। आज जिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंह ने अपने आवास पर बुलाकर नरेन्द्र कुमार गुप्ता एवं नरेन्द्र गुप्ता को एक-एक लैपटाॅप तथा 2-2 कम्बल भी दिए, जिन्हें पाकर खुशी से जिलाधिकारी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हरिश्चन्द्र वर्मा, जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक राजीव आनन्द व आदि उपस्थित रहें। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल/मोहित-hindusthansamachar.in