DM rages over use of poor bricks in construction of community health center
DM rages over use of poor bricks in construction of community health center 
उत्तर-प्रदेश

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण में खराब ईट के प्रयोग पर भड़के डीएम

Raftaar Desk - P2

कन्नौज: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निर्माण में खराब ईंट के प्रयोग पर भड़के डीएम - राजकीय निर्माण निगम और स्वास्थ्य विभाग के जेई के विरुद्ध होगी कार्रवाई कन्नौज, 09 जनवरी(हि.स.)। निर्माण कार्यों में गुणवत्ता में कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निर्माण कार्यों में तेजी लाते हुए निर्धारित समय अवधि में पूर्ण कराएं। लापरवाही किसी भी दशा में क्षम्य नही। निर्माण कार्यों को एस्टीमेट के अनुसार ही निर्मित किया जाए। यह निर्देश आज जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र द्वारा 50 लाख से ऊपर की परियोजनाओं में से 03 बड़ी परियोजनाओं का औचक निरीक्षण करते हुए उपस्थित अधिशासी अभियंता को दिए गए। उन्होंने तिर्वा बेला मार्ग पर पूर्ण हो चुके निर्माण कार्य की गुणवत्ता, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उमर्दा में चल रहे निर्माण एवं नव निर्मित जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में किये गए कार्यों की गुणवत्ता की जांच की जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उमर्दा पर चल रहे कार्य में प्रयोग की जा रही ईंट की गुणवत्ता खराब पाई एवं वहां पर निर्माणाधीन टाइप 1 व टाइप 2 क्वार्टर में प्रयोग होने वाले विद्युत उपकरण, मसाला, फर्श, आदि की गुणवत्ता भी खराब पाई एवं मानकों के अनुसार निर्माण करने के साथ ही, संबंधित कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम के एवं स्वास्थ्य विभाग के जूनियर इंजीनियर के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने तिर्वा बेला मार्ग पर हो रहे सड़क चौड़ीकरण कार्य का भी विश्लेषण किया जिसमें उन्होंने मौके पर गढ्ढा खुदवा कर गुणवत्ता को जांचा जिसमें गुणवत्ता अच्छी पाई गई। उन्होंने बेल मार्ग पर बॉर्डर तक किये गए कार्यों को देखा एवं सड़क पर निर्माण कार्य अधूर पाया गया जिसपर अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड को शीघ्र निर्माण कार्य पूर्ण किये जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने तिर्वा बेला मार्ग पर अन्य दो स्थानों पर किये गए कार्य की गुणवत्ता की जांच की जजिसमें निर्धारित मानकों के अनुसार सड़क की एक तरफ चौड़ाई 10 से0मी0 कम पाई जिसको तत्काल दुरुत्त किये जाने के निर्देश दिए। इसके पश्चात उन्होंने नवनिर्मित जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय का भी औचक निरीक्षण करते हुए बिल्डिंग के बाहरी कार्य की गुणवत्ता में जगह जगह पर कमी मिलने पर तत्काल सही किये जाने एवं अन्य छुटे कार्य बजट उपलब्ध होते ही पूर्ण कर बिल्डिंग हस्तांतरित किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। श्री मिश्र ने इससे पूर्व नवीन गल्ला मंडी स्थित खाद्य विभाग विपरण शाखा के धान क्रय केंद्र एवं मक्का क्रय केंद्र का भी निरीक्षण किया, जिसमें मौके पर उपस्थित कृषक छोटेलाल द्वारा लाये गए धान की उठान एवं मौके पर तौल होती पाई एवं बताया गया कि अभी तक खरीदे गए धान की शात प्रतिशत फीडिंग की जा चुकी है जिसकी पुष्टि भी पंजिकाओं के माध्यम से की गई। मौके पर कुल 2800 क्विंटल धान खरीद पाई एवं मक्का भी कुल 8990 क्विंटल खरीद पाई। उन्होंने मौके पर लगभग 3000 क्विंटल मक्का मौके पर पाया जिसकी नियमित उठान एवं फीडिंग किये जाने एवं भुगतान समय से किये जाने के भी निर्देश केंद्र प्रभारी को दिए। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी सदर, मुख्य विकास अधिकारी श्री आर0एन0 सिंह, अधिशासी अभियंता सिंचाई व अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग निर्माण खण्ड व जांच टीम उपस्थित थी। हिन्दुस्थान समाचार/संजीव-hindusthansamachar.in