DM oversaw the task of laying the Risingmen
DM oversaw the task of laying the Risingmen 
उत्तर-प्रदेश

डीएम ने राइजिंगमेन बिछाने के कार्य का निरीक्षण किया

Raftaar Desk - P2

बांदा, 15 जनवरी (हि.स.)। जिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंह ने अमृत कार्यक्रम के अन्तर्गत चल रहे बांदा नगर हेतु राइजिंगमेन बिछाने के कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी बांदा एसके बघेल, अधिशासी अभियन्ता 16वां खण्ड उप्र जल निगम बांदा गौरव चौधरी, सुशील कुमार वर्मा, सहायक अभियन्ता तथा पबीर सिंह, जूनियर इंजीनियर, 16वां खण्ड, उप्र जल निगम, बांदा आदि मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया गया कि रोड रिस्टेटमेंट का कार्य सही ढंग से किया जाये। इसके बाद जिलाधिकारी ने अमृत कार्यक्रम अंतर्गत चल रही दूसरी परियोजना केन नदी स्थित पूर्व निर्मित इन्टेकवेल हेतु चैनल निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि केन नदी स्थित पूर्व निर्मित इन्टेकवेल हेतु चैनल निर्माण कार्य को शीघ्र अतिशीघ्र एवं गुणवत्ता पूर्वक ससमय पूर्ण किया जाये। इसके बाद जनपद बांदा के अन्तर्गत नरैनी रोड से बांदा महोबा रोड तक निर्माणाधीन बाईपास रिंग रोड के किमी. 7 में पड़ने वाले केन नदी पर राजघाट में 04 लेन सेतु का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी बांदा एसके बघेल, सहायक अभियन्ता सेतु निगम सुरेन्द्र सिंह, अवर अभियन्ता विनीत कुमार शर्मा आदि उपस्थित रहें। सहायक अभियन्ता द्वारा बताया गया कि प्रश्नगत परियोजना वर्ष 2016 में स्वीकृत हुई है। जिस पर माह मई 2017 से कार्य प्रारम्भ कर दिया गया था। परियोजना के पूर्ण होने की निर्धारित तिथि मार्च, 2022 है। परियोजना की लागत 4164.69 लाख है। 3894.86 लाख की धनराशि अवमुक्त हो चुकी है, अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष 2413.20 लाख व्यय कर कुल 26 प्रतिशत भौतिक प्रगति प्राप्त हुई है। जिलाधिकारी ने कहा कि कार्य में प्रगति लायें तथा कार्य को मानक के अनुरूप कराया जाये एवं गुणवत्ता पूर्वक होना चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल-hindusthansamachar.in