dm-inspected-the-road-and-cc-road-costing-crores
dm-inspected-the-road-and-cc-road-costing-crores 
उत्तर-प्रदेश

करोड़ों की लागत से बनी सड़क और सीसी रोड का डीएम ने निरीक्षण किया

Raftaar Desk - P2

-निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को परखने के लिये दिये जांच के निर्देश हमीरपुर, 10 फरवरी (हि.स.)। हमीरपुर में करोड़ों की लागत से कराये गये सड़क की मरम्मत एवं सीसी रोड के निर्माण को लेकर बुधवार को शाम जिलाधिकारी ने सड़कों का स्थलीय निरीक्षण कर खुद जांच की। निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को परखने के लिये जिलाधिकारी ने बीच-बीच में सड़क भी खुदवायी। उन्होंने दोनों सड़कों की गुणवत्ता और मानक की जांच करने के निर्देश दिये है। हमीरपुर शहर स्थित यमुना पुल से संगम मोड़ होते हुये बेतवा पुल तक की सड़क की वर्ष 2020-21 में मरम्मत एवं नवीनीकरण के कार्य लोनिवि ने कराये है। 7.900 किमी लम्बे मार्ग की मरम्मत एवं नवीनीकरण के कार्य का स्थलीय जायजा लेने जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी मौके पर पहुंचे। उन्होंने सड़क में कुछ जगह पर खुदवाकर मैटेरियल देखा। इस सड़क में मरम्मत का कार्य 49.45 लाख की लागत से कराया गया है। इसके अलावा जिलाधिकारी ने नेशनल हाइवे-34 से केसरिया का डेरा तक 125.45 लाख की लागत से 700 मीटर की सीसी रोड के निर्माण की जांच की। इस मौके पर विभाग के अभियंता भी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/ पंकज/-hindusthansamachar.in