district-collector-angry-on-receiving-more-complaints-strict-instructions
district-collector-angry-on-receiving-more-complaints-strict-instructions 
उत्तर-प्रदेश

अधिक शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी नाराज, कड़ी हिदायत

Raftaar Desk - P2

बागपत, 02 मार्च (हि.स.)। खेकड़ा तहसील में आयोजित समाधान दिवस में मंगलवार को अधिक शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी राजकमल यादव ने कड़ी नाराजगी जताई। डीएम ने खेकड़ा तहसीलदार को शिकायतों का जल्दी समाधान करने की कड़ी हिदायत दी। खेकड़ा तहसील में समाधान दिवस में 39 शिकायतों में से चार शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। सबसे ज्यादा 16 शिकायत राजस्व विभाग की मिलने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताई और तहसीलदार को जल्दी इनका समाधान करने को कहा। जिलाधिकारी ने पिछले समाधान दिवस में आई शिकायतों का भी सत्यापन कराया। जनपद में एक मार्च से ईंट भट्ठे चलाने वालों को नोटिस जारी किए गए। जिलाधिकारी ने बची हुई शिकायतों का संबंधित विभागों को तय समय सीमा में निस्तारण करने को कहा। जिलाधिकारी ने सरकारी योजनाओं में लोन देने में आनाकानी करने पर बैंक अधिकारियों को कड़ी हिदायत दी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा प्रदत्त योजनाओं में लोन देने के लिए बैक कर्मी आनाकानी करते है। किसी भी उपभोक्ता को बैंक से लोन लेने में परेशानी नही होनी चाहिए। उन्होंने ऐसे बैककर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। हिन्दुस्थान समाचार/सचिन