disrupted-election-gangster-nsa-on-54-accused-130-arrested-so-far
disrupted-election-gangster-nsa-on-54-accused-130-arrested-so-far 
उत्तर-प्रदेश

चुनाव में खलल : 54 आरोपियों पर गैंगेस्टर-एनएसए, अब तक 130 गिरफ्तार

Raftaar Desk - P2

गोरखपुर, 18 अप्रैल (अपडेट)। जिले में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में खलल डालने के 266 आरोपियों में से 54 पर प्रभावी कार्रवाई गई है। ये गिरफ्तार 130 आरोपियों में शामिल हैं। फिलहाल अभी 136 अभियुक्तों की तलाश छापेमारी जारी है। शनिवार की रात तक 76 अभियुक्तों को गिरफ्तार किए गए थे। रविवार तक गिरफ्तार होने वाले कुल आरोपियों की संख्या 130 पहुंच गई। रविवार की देर शाम तक इनमें से 54 के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई कर दी गई। प्रशासन ने इनके खिलाफ गैंगेस्टर व एनएसए की कार्रवाई की। अब पुलिस ने अपनी निगाहें शेष 136 अभियुक्तों पर टिका दीं हैं। दबीश तेज हो गई है, जबकि गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई करने के उपायों पर विचार हो रहा है। जिले में 15 अप्रैल को हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा, उपद्रव हुए थे। इनमें शामिल कुल 266 अभियुक्तों को निरुद्ध किया गया। 28 अभियोगों में शामिल 266 अभियुक्तों में से 76 को पुलिस ने शनिवार की शाम तक ही गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस के मुताबिक शेष 136 अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग पुलिस टीम गठित की गई है। दबीश दी जा रही है। इन आरोपियों के खिलाफ भी गैंगेस्टर व एनएसए की कार्रवाई की जा सकती है। हिन्दुस्थान समाचार/आमोद