dialogue-at-block-urban-body-level-about-yogi-government39s-four-year-achievements
dialogue-at-block-urban-body-level-about-yogi-government39s-four-year-achievements 
उत्तर-प्रदेश

योगी सरकार की चार वर्ष की उपलब्धियों को लेकर ब्लॉक-नगरीय निकाय स्तर पर संवाद

Raftaar Desk - P2

लखनऊ, 22 मार्च (हि.स.)। योगी सरकार के चार वर्षों की उपलब्धियों को लेकर भाजपा लोक दरबार में पहुंच रही है। प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह एवं प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं निर्णयों को लेकर जन-गण-मन तक पहुंचने की आठ दिवसीय कार्य-योजना तैयार की है। इसके तहत पार्टी विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जनता की दहलीज पर प्रदेश सरकार के काम-काज का ब्यौरा लेकर पहुंच रही है। प्रदेश महामंत्री अमरपाल मौर्य ने सोमवार को बताया कि प्रदेश अध्यक्ष सहित पार्टी के प्रदेश, क्षेत्र, जिला, मण्डल, बूथ पदाधिकारी, प्रदेश सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक, आयोगों-निगमों-बोर्डों के अध्यक्ष व सदस्य व कार्यकर्ता लोगों के बीच पहुंचकर सरकार की उपलब्धियों को बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि 21 मार्च को पार्टी ब्लॉक स्तर पर सरकार के चार वर्ष की उपलब्धियों के साथ पहुंची। वहीं, नगर पंचायत, नगर पालिका तथा नगर निगमों में आत्मनिर्भर भारत के संकल्प से जन-जन की आत्मनिर्भरता का मंत्र साझा किया। उन्होंने बताया कि अवध क्षेत्र में ब्लॉक स्तर पर 174 तथा नगरीय क्षेत्र में 108 कार्यक्रम सम्पन्न हुए। वहीं, काशी क्षेत्र में ब्लॉक स्तर पर 157 तथा नगरीय क्षेत्र में 74, कानपुर क्षेत्र में ब्लॉक स्तर पर 109 तथा नगरीय क्षेत्र में 98, गोरखपुर क्षेत्र में 147 ब्लॉक तथा 90 नगरीय निकाय, पश्चिम क्षेत्र में 109 ब्लॉक तथा 126 नगरीय निकाय स्तर पर पार्टी के कार्यक्रम सम्पन्न हुए। वहीं, ब्रज क्षेत्र में 130 ब्लॉक तथा 127 नगरीय क्षेत्रों सहित प्रदेश में 826 ब्लॉक स्तर तथा 623 नगरीय निकायों में पार्टी ने चार वर्ष की योगी सरकार की विकास गाथा के साथ सख्त कानून व्यवस्था से भयमुक्त उत्तर प्रदेश का संदेश पहुंचाया। प्रदेश में कुल 1,449 कार्यक्रम सम्पन्न हुए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में रविवार को आयोजित कार्यक्रमों के माध्यम से लाखों लोगों के साथ पार्टी ने संवाद किया। जबकि सोमवार को विधानसभा स्तर पर मातृशक्ति अभिनंदन कार्यक्रम सम्पन्न हुए। हिन्दुस्थान समाचार/संजय