devotees-of-bankebihari-saw-queues-of-devotees-wearing-masks
devotees-of-bankebihari-saw-queues-of-devotees-wearing-masks 
उत्तर-प्रदेश

बांकेबिहारी के दर्शनों को श्रद्धालुओं की लगी कतार, पहने दिखाई दिए मास्क

Raftaar Desk - P2

मथुरा, 16 अप्रैल(हि.स.)। भले ही कोरोना के केस जनपद मथुरा में बढ़ते जा रहे है, लेकिन श्रद्धालुओं की बानगी के आगे कोरोना का खौफ बौना नजर आ रहा है। शुक्रवार शाम ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के बाद पहुंचे श्रद्धालुओं की कतार बांके बिहारी मंदिर की गली में लगी दिखाई दी। सभी ने यूं तो मास्क पहने हुए थे लेकिन सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां उड़ती नजर आई, जबकि शुक्रवार दोपहर तपती दोपहरी में भक्त जमीन पर बैठकर अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए। गौरतलब हो कि कोरोना को लेकर मथुरा में कोहराम मचा हुआ है। शुक्रवार 214 केस कोरोना केस मिले है, जिससे दिन प्रतिदिन गंभीर होती स्थिति के मद्देनजर रोज नए दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे हैं। लेकिन वृंदावन में कोरोना के खौफ पर आस्था भारी है। ऐसा ही नजारा शुक्रवार शाम वृंदावन बांकेबिहारी मंदिर की गली में देखने को मिला जहां श्रद्धालुओं की बानगी के आगे कोरोना का खौफ बौना नजर आ रहा था। वृंदावन के श्रीबांकेबिहारी मंदिर में शुक्रवार शाम को ठाकुर जी के दर्शन के लिए भक्तों की कतार लगी रही। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने वाले भक्तों को मंदिर में प्रवेश दिया गया। हिन्दुस्थान समाचार/महेश