destiny-of-794-pradhan-1004-bdc-and-40-district-panchayat-members-closed-in-ballot-papers
destiny-of-794-pradhan-1004-bdc-and-40-district-panchayat-members-closed-in-ballot-papers 
उत्तर-प्रदेश

794 प्रधान, 1004 बीडीसी व 40 जिला पंचायत सदस्यों का भाग्य मतपेटियों में बंद

Raftaar Desk - P2

अयोध्या, 15 अप्रैल (हि.स.)। जनपद में कोरोना प्रोटोकॉल के बीच गुरुवार को मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। मतदाताओं ने 11 ब्लॉको पर 794 प्रधान, 1004 बीडीसी सदस्य और 40 जिला पंचायत सदस्य के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने संयुक्त रूप से बताया कि जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत का मतदान पूर्ण रूप से शांति एवं सद्भाव के माहौल में संपन्न हुआ। जनपद के किसी भी क्षेत्र से किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है। कहा कि सभी अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों के प्रातः छह बजे से लेकर अब तक हमेशा गतिमान रहने के चलते ही किसी भी क्षेत्र से अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है। सभी पोलिंग पार्टियां अपने अपने निर्धारित स्थानों पर पहुंचकर मत पेटियां जमा करेंगे। जहां संपूर्ण व्यवस्था पूर्व से ही कराई गई है। बताया कि मतदान के दौरान जनपद में 890 मतदान केंद्र और 2710 बूथों पर लगभग 8000 पुलिसकर्मी ड्यूटी पर लगाए गए थे, जबकि मतदान कराने के लिए लगभग 13000 कर्मचारी तैनात किए गए। बूथों में बिना मास्क प्रवेश नहीं दिया गया। इस दौरान जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित जिले के अधिकारी मौके पर जायजा लेते रहे। ज्ञात हो कि जनपद में जिला पंचायत सदस्य की 40 सीट है जिस पर 469 प्रत्याशी मैदान में है। ग्राम प्रधान के 794 सीट है 5753 प्रत्याशी मैदान में है। बीडीसी के लिए 1004 सीट है। 4937 प्रत्याशी मैदान में है जबकि 22 प्रत्याशी निर्विरोध हो चुके हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ पवन