deputy-rmo-reprimanded-the-purchase-center-in-charge-for-not-weighing
deputy-rmo-reprimanded-the-purchase-center-in-charge-for-not-weighing 
उत्तर-प्रदेश

तौल ना करने पर क्रय केंद्र प्रभारी को डिप्टी आरएमओ ने लगाई फटकार

Raftaar Desk - P2

औरैया, 19 जून (हि.स.)। कंचौसी क्रयकेन्द्र पर गेंहू की तौल न होने के मामले पर क्रय केन्द्र पहुंचें डिप्टी आर एम ओ सुधांशु शेखर चौबे ने क्रय केन्द्र प्रभारी को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने चेतावनी कि लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।किसानों और क्रय केन्द्र प्रभारी का समझौता कराके उन्होंने मौके पर ही गेंहू की तौल करवाई। कंचौसी क्रयकेन्द्र पर गेंहू की तौल न होने पर किसानों का गेंहू बारिश में भीग गया था। जिस पर किसानों ने पिछले दिनों विरोध प्रदर्शन कर हंगामा किया था। जिस पर आज कंचौसी क्रयकेन्द्र पर जिले के डिप्टी आरएमओ सुधांशु शेखर चौबे और एआर के के मिस्रा ने किसानों की समस्या को जाना। मौके पर मौजूद किसान सुमन तिवारी, गिरीश तिवारी, कक्का, राजू, सुरेन्द्र कुशवाहा, कल्ला गुप्ता, राम कुमार, दीपू पांडेय आदि किसानों ने क्रय केन्द्र प्रभारी अनोज कुमार की गेंहू की तौल न करने की मौके पर शिकायत की। जिस पर डिप्टी आरएमओ सुधांशु शेखर चौबे ने क्रय केन्द्र प्रभारी को जमकर फटकारा। उन्होंने कहा कि लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मौके पर ही गेंहू की तौल करवाई। क्रय केन्द्र प्रभारी को जो समस्या है उसको अवगत कराने और समय पर तौल करने के निर्देश दिए। हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील