Deputy Chief Minister Keshav Maurya will inaugurate and lay foundation stone of crores of development projects
Deputy Chief Minister Keshav Maurya will inaugurate and lay foundation stone of crores of development projects 
उत्तर-प्रदेश

उपमुख्यमंत्री केशव मौर्या करोड़ों की विकास परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास

Raftaar Desk - P2

चित्रकूट, 28 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण मंत्री केशव प्रसाद मौर्या 30 दिसम्बर को भगवान श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान करोड़ों की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करने के बाद मुख्यालय स्थित चित्रकूट इंटर कालेज कर्वी में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। डिप्टी सीएम के आगमन की तैयारियों का सोमवार को सूबे के राज्यमंत्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय ने अधिकारियों संग जायजा लिया। सोमवार को सूबे के लोक निर्माण राज्यमंत्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय व जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय ने सूबे के उप मुख्यमंत्री श्री मौर्या के 30 दिसम्बर को प्रस्तावित चित्रकूट दौरे को लेकर हवाई पट्टी, चित्रकूट इंटर कालेज व तरौंहा का औचक निरीक्षण कर तरौंहा में मन्दाकिनी नदी में पुल निर्माण के भूमि पूजन का निरीक्षण किया। राज्यमंत्री व डीएम ने मन्दाकिनी में पुल निर्माण का निरीक्षण कर परियोजना प्रबन्धक सेतु निगम व एक्सईएन लोनिवि को निर्देशित किया। हवाई पट्टी विस्तारीकरण के निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर कहा कि रनवे को अच्छी तरह से साफ कर लिया जाये। चहारदीवारी जहां टूटी है वहां बैरियर से बन्द कर दें, ताकि पशु प्रवेश न करें। चित्रकूट इंटर कालेज का निरीक्षण कर एक्सईएन लोनिवि को निर्देश दिया कि टेन्ट आदि की व्यवस्थायें दुरुस्त कर लें। इस मौके पर एएसपी प्रकाश स्वरुप पाण्डेय, एक्सईएन लोनिवि अरविन्द कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/रतन/विद्या कान्त-hindusthansamachar.in