deputy-chief-minister-keshav-garlanded-maharana-pratap39s-portrait-on-his-birth-anniversary
deputy-chief-minister-keshav-garlanded-maharana-pratap39s-portrait-on-his-birth-anniversary 
उत्तर-प्रदेश

उपमुख्यमंत्री केशव ने महाराणा प्रताप की जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया

Raftaar Desk - P2

लखनऊ, 13 जून (हि.स.)। उप्र के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज अपने सरकारी आवास 7- कालिदास मार्ग पर महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किए तथा उन्हें नमन किया। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हल्दीघाटी में महाराणा प्रताप की तलवार को देखकर शत्रु भाग जाते थे। राणा की एक हुंकार से शत्रु कांप जाते थे। महाराणा प्रताप का नाम इतिहास में वीरता और दृढ़ प्रण के लिए अमर है। भारत माता के महान सपूत की स्वाभिमान और पराक्रम भरी गौरव गाथा देशवासियों के लिए हमेशा-हमेशा प्रेरणा का स्रोत्र बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि मेवाड़ की मुगलों से हर बार रक्षा ही नहीं की, बल्कि उन्होंने मेवाड़ से मुगलो खदेड़ दिया। विपरीत परिस्थितियों में भी कभी उन्होंने हार नहीं मानी। जहां- जहां पर राणा प्रताप के पैर पड़े, वह धरती धन्य हो गई। हिन्दुस्थान समाचार/शरद