deputy-chief-minister-announced-the-naming-of-the-road-after-the-socialist-leader-yadunath-singh
deputy-chief-minister-announced-the-naming-of-the-road-after-the-socialist-leader-yadunath-singh 
उत्तर-प्रदेश

उपमुख्यमंत्री ने की समाजवादी नेता यदुनाथ सिंह के नाम पर मार्ग के नामकरण की घोषणा

Raftaar Desk - P2

मीरजापुर, 24 जून (हि.स.)। अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की मांग पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को मीरजापुर के चुनार-राजगढ़ वाया सक्तेशगढ़ मार्ग का नामकरण ‘तू जमाना बदल’ के नायक यदुनाथ सिंह के नाम पर करने की घोषणा की। जिले की सांसद अनुप्रिया पटेल ने इसके लिए उपमुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है। अन्याय के खिलाफ सदैव आवाज उठाने वाले प्रखर समाजवादी नेता यदुनाथ सिंह चुनार से चार बार विधायक रहे। पिछले साल 31 मई की शाम उनका निधन हो गया था। उनके निधन के पश्चात जिले की सांसद ने चुनार तिराहा दुर्गाजी मोड़ पर यदुनाथ सिंह की प्रतिमा स्थापित कराने की घोषणा की थी एवं यदुनाथ सिंह के नाम पर एक मार्ग का नामकरण करने की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री से मांग की थी। हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/विद्या कान्त