Death of middle-aged in unknown circumstances after feast, two serious
Death of middle-aged in unknown circumstances after feast, two serious 
उत्तर-प्रदेश

दावत के बाद अज्ञात परिस्थितियों में अधेड़ की मौत, दो गम्भीर

Raftaar Desk - P2

मीरजापुर, 16 जनवरी (हि.स.)। लालगंज कोतवाली अंतर्गत अमोई पुरवा के कचरिया पहड़ी पर तीन सगे भाइयों के बीच गुरुवार की रात घर पर ही दावत में शराब मुर्गा का दौर चल रहा था। दो दिन बाद शनिवार को बड़े भाई शंकर (47) की मौत हो गई और दो भाई सुरेश व सुभाष की हालत बिगड़ने पर ग्रामीणों ने दीपनगर स्थित एक निजी हास्पिटल पहुंचाया, जहां इलाज के बाद हालत में सुधार है। पीड़ितों के परिजन ठंड बता रहे हैं और पोस्टमार्टम भी कराने से कतरा रहे हैं। उन्हें भय है कि कहीं पोस्टमार्टम में देशी शराब का राज न खुल जाए। यद्यपि पोस्टमार्टम होने पर परिजन को सात लाख पचास हजार की राहत राशि ठंड से मौत होने पर मिल सकती थी। फिर भी पोस्टमार्टम कराने से परिजन कतरा रहे हैं। घटनास्थल पर पहुंचे चौकी प्रभारी संतनगर संजय कुमार सिंह पटेल ने कहा कि परिजन चाहेंगे तो पोस्टमार्टम हो सकता है। इस समय मृतक शंकर के तीनों पुत्र दिल्ली से आ रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/विद्या कान्त-hindusthansamachar.in