dead-body-of-sister39s-laborer-living-here-found-in-pond-fear-of-falling-into-water
dead-body-of-sister39s-laborer-living-here-found-in-pond-fear-of-falling-into-water 
उत्तर-प्रदेश

बहन के यहां रह रहे मजदूर युवक का शव तालाब में मिला, पानी में गिरने की आशंका

Raftaar Desk - P2

वाराणसी,14 अप्रैल (हि.स.)। रोहनिया थाना क्षेत्र के गंगापुर सुईचक में अपनी बहन के यहां रहने वाले 30 वर्षीय एक मजदूर युवक का शव बुधवार को गांव के तालाब में उतराया मिला। ग्रामीणों की सूचना पर परिजनों के साथ पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने पूछताछ के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रामनगर निवासी लालू शर्मा पुत्र रामचंद्र शर्मा मजदूरी करता था। इन दिनों वह अपनी बहन सुमन के गंगापुर सुईचक स्थित घर में रहकर रोहनिया बाजार में मजदूरी कर जीविकोपार्जन कर रहा था। अलसुबह शौच के लिए बहन के घर से निकला लालू गांव के बाहर स्थित तालाब की ओर गया था। शौच के बाद तालाब पर आने के दौरान आशंका जताई गई कि पैर फिसलने के कारण वह पानी में गिर गया। दम घुटने से उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि लालू मिर्गी का रोगी भी था हो सकता है कि तालाब पर जाते ही उसे मिर्गी आ गई होगी और वह तालाब में गिर गया। मृत युवक के पिता और भाई भी घटना की जानकारी पर सुईचक पहुंच गये। क्षेत्रीय थानाध्यक्ष के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर