dassu-goppa-gang39s-hardcore-member-jhalar-arrested-in-illegal-encounter
dassu-goppa-gang39s-hardcore-member-jhalar-arrested-in-illegal-encounter 
उत्तर-प्रदेश

मुठभेड़ में दस्यु गोप्पा गैंग का हार्डकोर मेम्बर झल्लर अवैध असलहे सहित गिरफ्तार

Raftaar Desk - P2

-आपरेशन क्लीन में चित्रकूट पुलिस को मिली बड़ी सफलता चित्रकूट, 30 जनवरी (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल के निर्देशन में इनामिया, गैंगेस्टर, टॉप-10 एवं हिस्ट्रीशीटर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे ऑपरेशन क्लीन के क्रम में शनिवार को पहाडी थाना के प्रभारी निरीक्षक अवधेश कुमार मिश्रा तथा उनकी टीम ने मुठभेड़ में गोप्पा गैंग के सक्रिय सदस्य एवं टॉप 10 हिस्ट्रीशीटर झल्लर उर्फ शिवभवन को एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर,03 अदद जिन्दा व 01 अदद खोखा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के मुताबिक पहाडी थाना प्रभारी अवधेश कुमार मिश्रा और उनकी टीम को शनिवार को मुखबिर से सूचना मिली कि निर्जन स्थल सेमराड़ी वहद ग्राम सिकरीसानी में गोप्पा गैंग का सक्रिय सदस्य अभियुक्त झल्लर उर्फ शिवभवन असलहे के साथ घूम रहा है। इस सूचना पर पहाडी थाना के प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम सेमराड़ी पर पहुंची एवं घेराबंदी कर शतिर को आत्मसमर्पण के लिए ललकारा। जिस पर शातिर बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर एक फायर किया गया जो महुआ के पेड़ पर जाकर लगा। जिसमें पुलिस टीम बाल-बाल बची। जिसके जवाब में पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ फायरिंग की गई और गोली अभियुक्त झल्लर उर्फ शिवभवन के दाहिने जांघ पर लगी। जिससे अभियुक्त घायल होकर वही पर गिर पड़ा। पुलिस टीम द्वारा घायल अभियुक्त को अपनी सरकारी गाड़ी से प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पहाड़ी में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार हुए शातिर बदमाश झल्लर के पास से 01 अदद तमंचा 315 बोर, 03 जिंदा कारतूस, 01 खोखा कारतूस बरामद किया गया। पहाडी थाना के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पकडा गया बदमाश थाना पहाड़ी का हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त है, जिसके विरूद्ध थाना पहाड़ी में 01 दर्जन से अधिक अपराध पंजीकृत है तथा पूर्व में गोप्पा गैंग का सदस्य रहा है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उ.नि. प्रवीण सिंह,उ0नि0 शिवमणि मिश्रा, उ.नि. राजेश कुमार यादव,आरक्षी पवन डांगी,दीपक विश्वकर्मा,योगेश कुमार,प्रमोद यादव आदि शामिल रहे। हिन्दुस्थान समाचार /रतन-hindusthansamachar.in