darbhanga-amritsar-express-will-be-canceled-on-monday-due-to-farmer-agitation-the-route-of-two-trains-changed
darbhanga-amritsar-express-will-be-canceled-on-monday-due-to-farmer-agitation-the-route-of-two-trains-changed 
उत्तर-प्रदेश

किसान आंदोलन के चलते दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस सोमवार को निरस्त रहेगी, दोे ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित

Raftaar Desk - P2

वाराणसी, 21 फरवरी (हि.स.)। केन्द्र सरकार के नये कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन को देख सोमवार 22 फरवरी को दरभंगा से चलने वाली 05211 दरभंगा-अमृतसर विशेष गाड़ी को निरस्त कर दिया गया है। रविवार की शाम पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार ने ये जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पंजाब में चल रहे किसान आन्दोलन के कारण रेलवे प्रशासन ने ये निर्णय लिया है। इसी क्रम में अमृतसर से 24 फरवरी को चलने वाली 05212 अमृतसर-दरभंगा विशेष गाड़ी को भी निरस्त किया गया है। इसी तरह अमृतसर से 22 फरवरी को चलने वाली 04650 अमृतसर-जयनगर विशेष गाड़ी का निर्धारित मार्ग बदला गया है। ये ट्रेन अमृतसर -जन्डियाला- व्यास के स्थान पर परिवर्तित मार्ग अमृतसर-तरनतारन-व्यास के रास्ते चलायी जायेगी। इसी तरह जयनगर से 22 को चलने वाली 04673 जयनगर-अमृतसर विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग व्यास- जन्डियाला -अमृतसर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग व्यास-तरनतारन- अमृतसर के रास्ते चलायी जायेगी। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दीपक