Dame a good course for secondary teachers: Sanjay Sinha
Dame a good course for secondary teachers: Sanjay Sinha 
उत्तर-प्रदेश

माध्यमिक शिक्षकों के लिए डेम एक अच्छा कोर्स : संजय सिन्हा

Raftaar Desk - P2

प्रयागराज, 29 दिसम्बर (हि.स.)। माध्यमिक स्तर पर शिक्षकों को प्रशिक्षण के बहुत कम अवसर प्राप्त होते हैं, जिसके कारण माध्यमिक स्तर पर होने वाले नवाचारों से वे अवगत नहीं हो पाते हैं। संस्थान द्वारा संचालित उत्तर प्रदेश के माध्यमिक स्तर के प्रधानाचार्यों-अध्यापकों के लिये डिप्लोमा इन एजुकेशनल मैनेजमेन्ट (डेम) एक अच्छा कोर्स है। यह जानकारी राज्य शैक्षिक प्रबन्धन एवं प्रशिक्षण संस्थान (सीमैट), उप्र प्रयागराज के निदेशक संजय सिन्हा ने दी। उन्होंने बताया कि ज्ञान से सदैव आत्मविश्वास बढ़ता है और आत्मविश्वास से भरा हुआ व्यक्ति किसी भी कार्य को करने के लिये उचित निर्णय लेने में अपने आपको सक्षम अनुभव करता है। ज्ञान, कौशल तथा अभिवृत्ति का विकास प्रशिक्षणों के माध्यम से किया जा सकता है। श्री सिन्हा ने डिप्लोमा इन एजुकेशन मैनेजमेन्ट कोर्स के विषय में विस्तार से बताते हुए कहा कि इसके अन्तर्गत माध्यमिक स्तर की आवश्यकताओं के अनुरूप विषयों को सम्मिलित किया गया है। इसमें विद्यालय प्रबन्धन, शैक्षिक प्रशासन, शोध प्रविधि, निर्देशन एवं परामर्श, शैक्षिक नियोजन, वित्तीय प्रबन्धन, कम्प्यूटर का अनुप्रयोग आदि 16 विषयों, सेमिनार, लघु शोध आदि को सम्मिलित किया गया है। यह कोर्स 01 मई से प्रारम्भ हो रहा है तथा इसके लिये कार्यालय से 15 फरवरी तक आवेदन पत्र प्राप्त तथा जमा किये जा सकते है। उन्होंने आगे कहा कि यह कोर्स वर्ष 2005 से सतत् संचालित किया जा रहा है। इस कोर्स को कर चुके प्रशिक्षणार्थियों को न केवल अपने उत्तरदायित्वों को निभाने में आसानी होती है बल्कि कई बार वे अपने भविष्य को बेहतर बनाने में सफल होते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त-hindusthansamachar.in