custom-caught-698-grams-of-gold-at-amausi-airports
custom-caught-698-grams-of-gold-at-amausi-airports 
उत्तर-प्रदेश

अमौसी एयरपौर्ट पर कस्टम ने पकड़ा 698 ग्राम सोना

Raftaar Desk - P2

लखनऊ, 02 मार्च (हि.स.)। राजधानी स्थित चौधरी चरण सिंह अन्तरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (अमौसी) पर कस्टम विभाग ने मंगलवार की देर शाम को एक यात्री को पकड़ा। तलाशी के दौरान उसके पास तकरीबन 33.32 लाख रुपये का सोना बरामद हुआ है। कस्टम विभाग की उपायुक्त निहारिका लाखा ने बताया कि देर शाम को एयर इंडिया फ्लाइट संख्या आईएक्स 1198 अमौसी एयरपोर्ट पहुंची। शारजाह से लखनऊ पहुंचे यात्री के पास 698 ग्राम सोना बरामद हुआ है। यात्री सोने को बेलाना आकर मे ढालकर ऑक्सीजन गैस रेगुलेटर मशीन में छुपा कर लखनऊ लाया था। उपायुक्त ने बताया कि कुल जब्त सामान की कीमत लगभग 33 लाख 32 हजार रुपये आकी गई है। कस्टम अधिकारियों ने बरामद सोने को सीमा शुल्क के प्रावधानों के तहत जब्त की और आगे की जांच में जुट गई है। उल्लेखनीय है कि, विदेश से राजधानी में अवैध तरीके से लाए जा रहे सोने को अमौसी एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग पकड़ रहा है। सोमवार को भी कस्टम विभाग ने एक यात्री के पास से 160.50 ग्राम सोना बरामद किया था। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक