counting-will-be-done-in-six-cycles-in-all-development-blocks-district-election-officer
counting-will-be-done-in-six-cycles-in-all-development-blocks-district-election-officer 
उत्तर-प्रदेश

सभी विकास खंडों में छह चक्रों में होगी मतगणना : जिला निर्वाचन अधिकारी

Raftaar Desk - P2

देवरिया, 28 अप्रैल (हि.स.)। आगामी दो मई को त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन के तहत होने वाले मतगणना सभी विकास खंडों में 6 चक्रों में सम्पन्न होगी। मतगणना कार्य के लिए 5565 कर्मचारी की तैनाती होगी। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष निरंजन ने देते हुए बताया है कि 1113 मतगणना पार्टी गठित की गई है। जिसमें प्रत्येक मतगणना पार्टी में एक-एक गणना पर्यवेक्षक तथा 3-3 गणना सहायक एवं एक अतिरिक्त गणना सहायक की तैनाती की गई है। उन्होंने बताया कि देसही देवरिया में 49, भाटपाररानी में 68, देवरिया सदर में 85, सलेमपुर में 94, भागलपुर में 67, बरहज में 57, बनकटा में 70, लार में 72, बैतालपुर में 77, गौरी बाजार में 85, भलुअनी में 81, रुद्रपुर मे 75, पथरदेवा में 64, रामपुर कारखाना में 51, भटनी में 74 एवं तरकुलवा में 44 मतगणना पार्टी लगाए गए है। विकास खंडों के निर्धारित स्थलां पर होने वाले मतगणना पूर्ण कराने के लिए 245 देसही देवरिया में, 340 भाटपाररानी में, 425 देवरिया सदर में, सलेमपुर में 470, भागलपुर में 335, बरहज में 285, बनकटा में 350, लार में 360, बैतालपुर में 385, गौरी बाजार में 425, भलुअनी में 405, रुद्रपुर में 375, पथरदेवा में 320, रामपुर कारखाना में 255, भटनी में 370 एवं तरकुलवा में 220 कार्मिकों की ड्यूटी मतगणना कार्य सहित कुल 5565 कर्मियों की तैनाती की गई है। जनपद में कुल 176 न्याय पंचायत एवं 3831 मतदेय स्थल हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ज्योति/विद्या कान्त