मुजफ्फरनगर में 17 कोरोना पॉजीटिव मिले मचा हड़कंप
मुजफ्फरनगर में 17 कोरोना पॉजीटिव मिले मचा हड़कंप 
उत्तर-प्रदेश

मुजफ्फरनगर में 17 कोरोना पॉजीटिव मिले मचा हड़कंप

Raftaar Desk - P2

मुजफ्फरनगर, 05 जुलाई (हि.स.)। जनपद में आज 17 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। अब जनपद में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 61 हो गई है। जिला स्वास्थ्य विभाग को आज 411 कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए सेंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें से 17 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 61 हो गई है। जनपद में आज अकेले बुढ़ाना कस्बा से ही नौ नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसके अलावा जनपद के कस्बा मंसूरपुर से एक, कस्बा शाहपुर से दो, कस्बा जानसठ से एक नया कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है। शहरी क्षेत्र में सर्कुलर रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक का एक कर्मचारी, शहर के बीच में स्थित सिटी सेंटर मार्केट से एक व्यक्ति, सर्कुलर रोड स्थित टीचर्स कॉलोनी से एक व्यक्ति तथा शहर के मोहल्ला प्रेम पुरी निवासी एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जनपद में कई दिनों से कम हो रही रफ्तार के बाद आज कोरोना ने बड़ा हमला बोला है। आज जो कोरोना मरीज मिले हैं वे पूर्व में कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों के संपर्क के हैं। हिन्दुस्थान समाचार / राजेन्द्र कौशिक-hindusthansamachar.in