अपनी परवाह किए बगैर हम सभी के लिए लगे कोरोना योद्धाओं का सम्मान कर उनका हौसला बढ़ाते रहें : सूर्य प्रताप शाही
अपनी परवाह किए बगैर हम सभी के लिए लगे कोरोना योद्धाओं का सम्मान कर उनका हौसला बढ़ाते रहें : सूर्य प्रताप शाही  
उत्तर-प्रदेश

अपनी परवाह किए बगैर हम सभी के लिए लगे कोरोना योद्धाओं का सम्मान कर उनका हौसला बढ़ाते रहें : सूर्य प्रताप शाही

Raftaar Desk - P2

देवरिया,20 जुलाई (हि.स.)। देवरिया के डॉक्टर और उनके सहयोगी कोरोना संकट काल में अपनी जान और स्वास्थ्य की परवाह किए बगैर मानवता को बचाने और जिले को कोरोना मुक्त बनाने में दिन-रात लगे हुए हैं। मैं इन सभी योद्धाओं को सलाम करता हूँ । यह बातें कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने कही। उन्होंने कहा कि कोरोना का खतरा अभी टला नही हैं।इससे लड़ने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार व्यापक इंतजाम किया जा रहा हैं। हम सभी को कोरोना के खिलाफ लड़ाई में पूरी तरह सहभागी बने और सरकार के निर्देशों का पालन करें। बहुत जरूरी ना हो तो घर से न निकले। अगर आवश्यक काम से निकले मास्क से चेहरा ढक कर रखे, दो गज दूरी बना कर रखे। अपने हाथों को बार-बार साबुन से धोते रहे या सैनिटाइज करते रहे। इस दौरान आस-पास के लोगो को भी कोरोना से सावधानी के लिये जागरूक करते रहे। अपनी परवाह किए बगैर हम सभी के लिए लगे कोरोना योद्धाओं का सम्मान कर उनका हौसला बढ़ाते रहें। श्री शाही के द्वारा देवरिया के उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय चंद को 48 पीपीई किट दी। हिन्दुस्थान समाचार /ज्योति/मोहित-hindusthansamachar.in