corona-vaccine-will-also-be-available-in-the-market-from-march-15-yogi-adityanath
corona-vaccine-will-also-be-available-in-the-market-from-march-15-yogi-adityanath 
उत्तर-प्रदेश

15 मार्च से बाजार में भी उपलब्ध हो जाएगी कोरोना की वैक्सीन: योगी आदित्यनाथ

Raftaar Desk - P2

लखनऊ, 25 फरवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना को लेकर स्वदेशी वैक्सीन की उपलब्धि पर देश के वैज्ञानिकों का एक बार फिर आभार जताया। उन्होंने कहा कि जल्द ही दो और वैक्सीन आने वाली हैं। भारत पहला देश होगा, जो चार-चार वैक्सीन दुनिया को देगा। केन्द्र सरकार ने 60 साल की आयु के ऊपर के लोगों को मार्च के प्रथम सप्ताह से वैक्सीन लगाने की शुरुआत की घोषणा की है। इसके साथ ही 15 मार्च से मार्केट में भी वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी। मुख्यमंत्री गुरुवार को राज्यपाल के अभिभाषण पर विधान परिषद को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में कोटा से 14,000 बच्चों को बसों से सुरक्षित प्रदेश में लाया गया। प्रयागराज में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे बच्चों को भी उनके घर तक सुरक्षित पहुंचाया गया। लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों का पलायन हुआ। इनमें केवल उत्तर प्रदेश के लगभग 40 लाख श्रमिक कामगार थे। इसके अलावा लगभग 60 लाख श्रमिक यूपी से होते हुए नॉर्थ ईस्ट की ओर गए। इन सभी लोगों के भोजन, उपचार और रहने की व्यवस्था प्रदेश सरकार की ओर से की गई। उत्तर प्रदेश पहला राज्य था जिसने श्रमिकों को भरण पोषण भत्ता और राशन देना शुरू किया। प्रदेश में आए कामगारों को राशन कार्ड और राशन किट उपलब्ध करवाई। राशन कार्ड की बाध्यता समाप्त की। राशन कार्ड के साथ तुरंत नि:शुल्क राशन उपलब्ध करवाया। प्रदेश सरकार ने अप्रैल 2020 से नवम्बर 2020 तक हर गरीब को मुफ्त में राशन उपलब्ध कराया। आत्मनिर्भर भारत पैकेज, जिसमें 10 लाख से अधिक एमएसएमई इकाइयों को बैंक से जोड़कर रोजगार उपलब्ध कराया गया। सवा लाख से ज्यादा रोजगार मुहैया कराए गए, जो आज भी चल रहे हैं। कोरोना काल में यह भी सुनिश्चित किया गया कि किसी भी सामान की कमी न हो। प्रदेश की चीनी मिलों में सैनिटाइजर बनाने का काम किया गया। इससे प्रदेश में सैनिटाइजर की उपलब्धता बढ़ गई। साथ ही देश के 27 राज्यों को सैनिटाइजर सप्लाई भी किया गया। जब महामारी की शुरुआत हुई थी तब पीपीई किट की कीमत 5,000 रुपये तक थी। प्रदेश की एमएसएमई इकाइयों में उत्पादन शुरू होने के बाद इसकी कीमत 200 रुपये से 500 रुपये तक पहुंच गई। इसके साथ ही हमने प्रदेश के बाहर भी किट भेजना प्रारंभ कर दिया। आज हमारे लिए प्रसन्नता का विषय है कि प्रधानमंत्री ने केन्द्रीय कैबिनेट की बैठक में 60 साल की आयु के ऊपर के लोगों को मार्च के प्रथम सप्ताह से वैक्सीन लगाने की शुरुआत की घोषणा की है। साथ ही 15 मार्च से मार्केट में भी वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही कई पीढ़ियों के बाद हमें यह सौभाग्य प्राप्त हुआ कि अयोध्या में श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण कार्य का शुभारंभ प्रधानमंत्री मोदी के कर कमलों से हुआ। इससे भारत की न्यायपालिका की ताकत को दुनिया ने देखा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरा देश 1857 में एकजुट होकर पूरी प्रतिबद्धता के साथ विदेशी हुकूमत से लड़ रहा था। आजादी के उन बंधुओं का स्मरण करने और शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रदेश सरकार ने चौरी-चौरा शताब्दी वर्ष महोत्सव का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि अन्नदाता किसानों के लिए सरकार के मन में बहुत सम्मान है। इस बात को मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि आजादी के बाद ईमानदारी के साथ भारत के अन्नदाता किसानों को एमएसपी का लाभ अगर किसी ने दिलाया तो प्रधानमंत्री मोदी ने। हिन्दुस्थान समाचार/संजय