corona-vaccination-of-130-people-including-director-in-iit
corona-vaccination-of-130-people-including-director-in-iit 
उत्तर-प्रदेश

आईआईटी में निदेशक सहित 130 लोगों का हुआ कोरोना टीकाकरण

Raftaar Desk - P2

— 60 वर्ष से अधिक और 45 वर्ष से अधिक बीमारी से ग्रसित लोगों को लगी वैक्सीन कानपुर, 12 मार्च (हि.स.)। वैश्विक महामारी कोरोना का खात्मा भले ही जनपद में होता दिखाई दे रहा हो पर स्वास्थ्य विभाग कोरोना वैक्सीनेशन में कोई लापरवाही नहीं करना चाहता है। इसी के तहत जनपद में बराबर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है और शुक्रवार को कानपुर आईआईटी में टीकाकरण अभियान चलाया गया। यहां पर आईआईटी निदेशक सहित 130 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गयी। कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए जनपद में दो प्रकार की कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है। कोरोना टीकाकरण का अभियान समय—समय पर जनपद में बराबर चल रहा है और अभियान के तहत शुक्रवार को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) में स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सीनेशन कराया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अनिल मिश्र की देखरेख में सबसे पहले आईआईटी के निदेशक प्रो. अभय करंदीकर को वैक्सीन लगाई गयी। इसके बाद उप निदेशक डा. एस गणेश सहित कुल 130 लोगों का कोरोना टीकाकरण कराया गया। वैक्सीन लगवाने वाले सभी लोगों को करीब 30 मिनट तक आईआईटी के अस्पताल में आराम दिलाया गया। इसके बाद डाक्टरों की देखरेख में किसी भी प्रकार की परेशानी न होने पर सभी लोग अपने—अपने घरों के लिए रवाना हो गये। सीएमओ ने बताया कि हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि टीकाकरण के दौरान कोई दुष्प्रभाव नहीं देखा गया। आईआईटी स्वास्थ्य केन्द्र की डा. ममता व्यास ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र एक दिन के ब्रेक के बिना अब तक की संपूर्ण महामारी के दौरान परिसर समुदाय को सामान्य सेवाएं प्रदान करने पर गर्व करता है। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/मोहित