corona-subdivisors-are-also-serving-with-tb-patients-dr-ub-singh
corona-subdivisors-are-also-serving-with-tb-patients-dr-ub-singh 
उत्तर-प्रदेश

क्षय रोगियों के साथ कोरोना उपचाराधीनों की भी कर रहे सेवा : डॉ. यूबी सिंह

Raftaar Desk - P2

- क्षय रोग विभाग टीबी मरीजों के साथ-साथ होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को भी उपलब्ध करा रहा दवा की किट आगरा, 24 मई (हि.स.)। कोरोना संक्रमण काल में जिला क्षय रोग विभाग टीबी के मरीजों को घर-घर दवाएं पहुंचा रहा है। इसके साथ ही होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड उपचाराधीनों को भी दवाओं की किट पहुंचा रहा है। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. यूबी सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल को देखते हुए विभाग द्वारा टीबी के रोगियों को घर पर ही दवाएं व अन्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, क्योंकि टीबी रोगियों के ट्रीटमेंट को ब्रेक नहीं किया जा सकता है | इस कारण टीबी की दवाएं मरीजों के घर तक पहुंचाई जा रही हैं। इसके साथ ही शासन के निर्देश पर होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड उपचाराधीनों को भी दवाओं की किट क्षय रोग विभाग के कर्मचारी घर तक पहुंचा रहे हैं। इसके साथ ही उनकी प्रारंभिक एवं अनुवर्ती जांच भी करा रहे हैं। जिला पब्लिक प्राइवेट मिक्स कोऑर्डिनेटर कमल सिंह ने बताया कि क्षय रोग विभाग के सभी कर्मचारी जैसे समस्त सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर, समस्त सीनियर टीबी लैब सुपरवाइजर, समस्त टीबी हेल्थ विजिटर और समस्त स्पुटम माइक्रोस्कोपिस्ट व एलटी होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों की प्रारंभिक और अनुवर्ती जांच कर रहे हैं और उन्हें दवाईयों की किट भी उपलब्ध करा रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ श्रीकांत