corona-caught-again-in-varanasi-183-new-corona-infected
corona-caught-again-in-varanasi-183-new-corona-infected 
उत्तर-प्रदेश

वाराणसी में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, मिले 183 नये कोरोना संक्रमित

Raftaar Desk - P2

वाराणसी, 04 अप्रैल(हि.स.)। वाराणसी में कोरोना संक्रमण ने फिर रफ्तार पकड़ ली है। अप्रैल माह के चौथे दिन रविवार को भी संक्रमण का दायरा बढ़ता ही दिखा। दोपहर 12 बजे तक जिले में 183 नये कोरोना संक्रमित मिल गये। इन मरीजों को मिलाकर कुल संक्रमितों की संख्या 23515 हो गई है। जिसमें 21932 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है। कुल 384 मरीजों की वैश्विक महामारी से मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार जिले में नये मरीजों को मिला कर सक्रिय मरीजों की संख्या 1199 हो गई है। इसके पहले शनिवार शाम तक जिले में 237 कोरोना संक्रमित मिले थे। जिसमें दो मरीजों की मौत भी हो गई थी। माह के प्रारम्भ में कोरोना संक्रमण में आये उफान से स्वास्थ्य विभाग के साथ जिला प्रशासन भी सतर्क हो गया है। लोगों को महामारी से बचाने के लिए टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के साथ हर व्यक्ति को मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, अस्पतालों में अधिक से अधिक लोगों की जांच की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर