controversy-between-two-parties-during-voting-in-firozabad-fiercely-baton-sticks
controversy-between-two-parties-during-voting-in-firozabad-fiercely-baton-sticks 
उत्तर-प्रदेश

फिरोजाबाद में मतदान के दौरान दो पक्षों में विवाद मारपीट, जमकर चले लाठी डंडे

Raftaar Desk - P2

फिरोजाबाद, 26 अप्रैल (हि.स.)। विकास खण्ड जसराना के नगला परदमन में सोमवार को मतदान के दौरान दो पक्षो में झगड़ा हो गया। मारपीट होने व लाठी डंडे चलने से होमगार्ड सहित चार लोग घायल हो गये। पुलिस ने स्थिति पर काबू पाया है। जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षां के खिलाफ कार्रवाही के निर्देश दिए। विकास खण्ड जसराना के गांव नगला परदमन में सोमवार को पंचायत चुनाव के लिये हो रहे मतदान के दौरान दो पक्ष आमने सामने आ गये। दोनों पक्षों में विवाद के साथ मारपीट होने लगी। मतदान के दौरान झगड़े की सूचना पाकर जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के साथ भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति पर काबू पाया है। महिला पीठासीन अधिकारी सरिता यादव के अनुसार दो पक्षों में मारपीट के साथ फायरिंग हुई। उनकी गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिये गये है और मतपेटिका लूटने का प्रयास भी किया गया है। डीएम व एसएसपी घटना के दोषियों पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। इस झगड़े में होमगार्ड सहित चार लोगों के घायल हुए है।घटना के पीछे फर्जी मतदान को लेकर विवाद होना सामने आ रहा है। इस सम्बंध में एसएसपी ने बताया कि नगला परदमन पोलिंग बूथ पर दो उम्मीदवार और उनके समर्थकों के बीच झगड़े की सूचना मिली थी। सूचना पर तत्काल प्रशासनिक अमला और पुलिस टीमें मौके पर पहुंची। जानकारी करने पर पता चला है की एक गुरवेश पक्ष है एक रघुनाथ पक्ष है। इनमें शुरुआत में मारपीट हुई फिर हवाई फायरिंग होना भी बताया गया है। इन लोगों ने बूथ की तरफ बढ़ने का प्रयास किया, लेकिन सुरक्षा बल ने बहादुरी का परिचय देते हुए इन्हें भगा दिया। बूथ के अंदर की सभी चीजें सुरक्षित है, कोई समस्या नहीं है। बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है। इसमें मुकदमा दर्ज कर दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी। दोनों पक्षों से चार-चार लोग हिरासत में लिए गये हैं। फिलहाल मतदान शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/कौशल