conspiracy-to-end-the-peasant-movement-under-the-pretext-of-corona-rakesh-tikait
conspiracy-to-end-the-peasant-movement-under-the-pretext-of-corona-rakesh-tikait 
उत्तर-प्रदेश

कोरोना के बहाने किसान आन्दोलन को समाप्त कराने का षड़यन्त्र : राकेश टिकैत

Raftaar Desk - P2

हापुड़, 06 अप्रैल (हि.स.)। भाकियू नेता राकेश टिकैत ने कहा कि कोरोना के बहाने किसान आंदोलन को समाप्त करने का षड्यंत्र किया जा रहा है। कृषि कानूनों को रद्द किए बिना आंदोलन समाप्त नहीं होगा। कृषि कानूनों के विरोध में मंगलवार को हाफिजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम उबारपुर में महापंचायत का आयोजन किया गया। भाकियू नेता राकेश टिकैत ने कहा कि जब तक तीनों कृषि कानून रद नहीं होंगे आन्दोलन जारी रहेगा। सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण का भय दिखा कर आन्दोलन को समाप्त कराने का षड़यन्त्र रच रही हैं। सरकार कह रही है कि हम गुजरात मॉडल लायेंगे। गुजरात मॉडल क्या है? गुजरात में पुलिस की सरकार है। अगर कोई किसान आवाज उठाता है तो उसकी आवाज दबा दी जाती है। सरकार किसान की फसल के समय पर अपने बनाए गए भंडारण भवनों को खोल कर बहुत ही सस्ती दरों पर फसल को खरीद लेना चाहती है। जब किसान की फसल समाप्त हो जाए तो उसे महंगे दामों पर बेचकर मोटा मुनाफा कमाना चाहती है। सरकार एमएसपी की बात तो करती है, परंतु एमएसपी पर फसल को खरीद कर किसानों को लाभ पहुंचाना नहीं चाहती। यह तो पूंजीपतियों की सरकार है। पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए किसानों को बर्बाद कर देना चाहती है। हिन्दुस्थान समाचार/ विनम्र व्रत त्यागी