congressmen-gheraoed-petrol-pumps-in-protest-against-the-increased-price-of-petrol
congressmen-gheraoed-petrol-pumps-in-protest-against-the-increased-price-of-petrol 
उत्तर-प्रदेश

पेट्रोल की बढ़ी कीमत के विरोध में कांग्रेसियों ने पेट्रोल पंपों का किया घेराव

Raftaar Desk - P2

कासगंज, 11 जून (हि.स.)। कासगंज में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में हुई, लगातार वृद्धि के विरोध में प्रदर्शन किया। सड़कों पर उतरे कांग्रेसियों ने पेट्रोल पंप का घेराव कर सरकार के विरोध में नारेबाजी की। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर केंद्र की मोदी सरकार द्वारा पेट्रोल ब डीजल के दामों में कई गई बेतहाशा मूल्यबृद्धि के विरोध में चामुंडा गेट के बराबर पेट्रोल पंप पर विरोध एवम धरना प्रदर्शन किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अदनान मियां ने कहा कि पेट्रोल डीजल के बढ़े हुए दामों का कांग्रेस पार्टी विरोध करती है। बढ़ती हुई महंगाई ने जनता की कमर तोड़ दी है। महिला कांग्रेस कमेटी की जिलाध्यक्ष दिव्या शर्मा ने कहा कि पेट्रोल डीजल के दामों को बढ़ाना एक तरह से जनता के ऊपर महंगाई का बोझ डालना है। जो सरासर अन्याय है। शहर अध्यक्ष राजेंद्र कश्यप ने कहा कि वो इस बढ़ती हुई महंगाई के खिलाफ है। इस अवसर पर पीसीसी ब पूर्व शहर अध्यक्ष तरुण शर्मा, पीसीसी सत्य प्रकाश गुप्ता, राजबीर राणा आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/पुष्पेंद्र