congressmen-demanded-compensation-to-the-families-of-those-killed-in-agra-hospital
congressmen-demanded-compensation-to-the-families-of-those-killed-in-agra-hospital 
उत्तर-प्रदेश

आगरा अस्पताल में मारे गए लोगों के परिजनों को कांग्रेसियों ने की मुआवजे की मांग

Raftaar Desk - P2

हमीरपुर, 09 जून (हि.स.)। मौदहा के कांग्रेसियों ने बुधवार को प्रदेश के आगरा शहर स्थित पारस अस्पताल में ऑक्सीजन आपूर्ति बाधित होने से मारे गए 22 लोगों के परिजनों को मुआवजे की मांग करते हुए सरकार की घोर आलोचना की है। उपजिलाधिकारी को दिये ज्ञापन में कांग्रेसिंयों ने कहा है कि आगरा के पारस अस्पताल की घटना अत्यंत दुखद है और इतनी बड़ी लापरवाही बात को दर्शाती है कि प्रदेश सरकार सभी क्षेत्रों मे पूरी तरह से असंवेदनशील है। इस अस्पताल में 22 लोगों की मौत आक्सीजन की कमी और डाक्टरों की बड़ी लापरवाही के चलते हुए है। इसके पूर्व में भी ऐसी तमाम घटनाओं में लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी है। इसके बावजूद प्रदेश सरकार का नियंत्रण किसी भी सरकारी तथा गैैैर सरकारी संस्था पर नहीं दिखाई दे रहा हैै। ऐसे में सरकार को शासन चलानेे का अधिकार नहीं रह गया है। उन्होंने सभी मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने तथा सरकार को बर्खास्त करने की मांग की हैै। ज्ञापन देने वालों में आशा देवी अनुरागी, आशाराम अहिरवार, डॉ शाहिद अली, जाकिर बबन, शहजाद चिस्ती सहित आधा दर्जन कांग्रेसी मौजूद रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ पंकज