congress-workers-will-fast-by-putting-a-green-belt-on-gandhiji39s-death-anniversary
congress-workers-will-fast-by-putting-a-green-belt-on-gandhiji39s-death-anniversary 
उत्तर-प्रदेश

गांधीजी की पुण्यतिथि पर हरी पट्टी बांधकर उपवास करेंगे कांग्रेस कार्यकर्ता

Raftaar Desk - P2

गाजियाबाद, 29 जनवरी (हि.स.)। कांग्रेस ने किसान आंदोलन को अपना खुला समर्थन दे दिया है। शुक्रवार को कांग्रेस सेवा दल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि 30 जनवरी को पूरे देश में हरी पट्टी बांधकर उपवास पर बैठने का निर्णय लिया गया। कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी आजाद खालिद ने शुक्रवार शाम को गोविंदपुरम स्थित अपने आवास पर पत्रकार वार्ता में कहा कि केंद्र सरकार किसानों के साथ छल कर रही है। आंदोलन को कुचलने के लिए कुचक्र रच रही है। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को लाल किले की घटना बेहद निंदनीय है। सरकार को इस पूरे प्रकरण की जांच करानी चाहिए। इस मामले में जो भी दोषी है। उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। जो लोग लाल किले की प्राचीन पर चढ़े उनके काॅल रिकाॅर्ड और दिल्ली के तमाम सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग की जांच की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस बात की भी जांच होनी चाहिए कि आखिरकार यह लोग लाल किला पर कैसे पहुंचे। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी मार्गो पर दिल्ली पुलिस द्वारा लगाई गई बैरिकेडिंग की भी गहराई से जांच होनी चाहिए। कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ता 30 जनवरी को हरी पट्टी बांधकर उपवास करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/फरमान-hindusthansamachar.in