congress-will-contest-panchayat-elections-across-the-state-with-local-issues-ajay-lallu
congress-will-contest-panchayat-elections-across-the-state-with-local-issues-ajay-lallu 
उत्तर-प्रदेश

कांग्रेस स्थानीय मुद्दों के साथ पूरे प्रदेश में लड़ेगी पंचायत चुनाव: अजय लल्लू

Raftaar Desk - P2

लखनऊ, 16 मार्च (हि.स.)। कांग्रेस ने प्रदेश के स्थानीय मुद्दों को लेकर पंचायत चुनाव पूरी मजबूती के साथ लड़ने का निर्णय किया है। पार्टी बेरोजगारी, बढ़ती महंगाई, पेट्रोल, डीजल के मूल्यों में बेहताशा वृद्धि, किसानों की समस्याओं एवं योगी सरकार की विफलताओं सहित विभिन्न जनहित के मुद्दों लेकर चुनाव मैदान में उतरेगी। पंचायत चुनाव की तैयारी एवं रणनीति बनाने के उद्देश्य से मंगलवार को प्रदेश मुख्यालय में आयोजित बैठक में यह फैसला किया गया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश के सभी जिलों में और सभी सीटों पर पंचायतों का चुनाव लड़ेगी। उत्तर प्रदेश आज अराजकता के दौर से गुजर रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार जनहित के सभी मोर्चों पर पूरी तरह विफल साबित हुई है। कानून व्यवस्था इस कदर ध्वस्त है कि रोजाना हत्या, बलात्कार और लूट की घटनाएं हो रही हैं। बेरोजगारी ऐतिहासिक चरम पर है। पेट्रोल, डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं। बढ़ती महंगाई से आम जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। उन्होंने कहा कि पहली बार ग्रामीण जीवन में जिस तरह की बेरोजगारी और भुखमरी देखी जा रही है पहले कभी नहीं थी। युवा, बेरोजगार और किसान आत्महत्या करने के लिए विवश हैं। फसल बीमा कंपनियां किसानों का रुपये हड़प रही हैं। कांग्रेस पार्टी इन्हीं सभी मुद्दों को लेकर जन-जन तक जायेगी और पंचायत चुनाव पूरी ताकत के साथ लड़ेगी। उन्होंने कहा कि विगत दिनों से चलाये जा रहे कांग्रेस संगठन सृजन अभियान के तहत पार्टी का संगठन न्याय पंचायत स्तर तक गठित हो चुका है। हिन्दुस्थान समाचार/संजय/दीपक