उप्र : पुलिस हिरासत में लिए गए कांग्रेस अध्यक्ष लल्लू और पीएल पुनिया
उप्र : पुलिस हिरासत में लिए गए कांग्रेस अध्यक्ष लल्लू और पीएल पुनिया  
उत्तर-प्रदेश

उप्र : पुलिस हिरासत में लिए गए कांग्रेस अध्यक्ष लल्लू और पीएल पुनिया

Raftaar Desk - P2

लखनऊ, 27 जुलाई (हि.स.)। राजस्थान में सियासी संग्राम को लेकर सोमवार को उत्तर प्रदेश में भी बवाल देखने को मिला। भाजपा सरकार को घेरने के लिए राजभवन का घेराव करने पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष पीएल पुनिया समेत कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है। प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में सोमवार को राजभवन का घेराव करने के लिए कांग्रेस के कई दिग्गज नेता व कार्यकर्ता पहुंचे। राजस्थान में हो रही सियासी उठापटक को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरु कर दिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं कोरोना संक्रमण के मद्देनजर लगाये गए सरकार की गाइडलाइन का भी अनुपालन न करके सड़क पर लेटकर प्रदर्शन कर रहे थे। भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी किया जा रहा था। इस बाद जब उन्हें भवन के सामने से हटाने का प्रयास किया तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं से पुलिस की तीखी नोकझोक हुई। इस पर पुलिस ने कांग्रेस अध्यक्ष अजय सिंह लल्लू और राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष पीएल पुनिया समेत कई बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/राजेश-hindusthansamachar.in