congress-demonstrated-at-petrol-pumps-in-protest-against-uncontrollable-petroleum-products-in-the-country
congress-demonstrated-at-petrol-pumps-in-protest-against-uncontrollable-petroleum-products-in-the-country 
उत्तर-प्रदेश

देश में बेकाबू पेट्रोलियम पदार्थों के विरोध में कांग्रेस ने पेट्रोल पम्पों पर किया प्रदर्शन

Raftaar Desk - P2

— कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए मोदी सरकार, पेट्रोल 100 पार कानपुर, 11 जून (हि.स.)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर आज शहर कांग्रेस कमेटी कानपुर दक्षिण द्वारा फजलगंज स्थित पेट्रोल पम्प पर पेट्रोलियम पदार्थों की लगातार बढ़ती हुई कीमतों के विरोध में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान दक्षिण अध्यक्ष डॉ. शैलेन्द्र दीक्षित ने कहा कि एक तरफ कोरोना की विषम परिस्थितियों के कारण आम आदमी को दो वक्त की रोटी जुटाना मुश्किल है। दूसरी तरफ देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें बेकाबू हैं, जिसके कारण रोजमर्रा की समस्त चीजें आसमान छू रही हैं। देश की बहरी सरकार पेट्रोलियम पदार्थों के माध्यम से अपनी जेब भरने में मस्त हैं। अवनीश सलूजा ने कहा कि 2014 में महंगाई हटाओ देश बचाओ के नारे के साथ केन्द्र की सत्ता में आई मोदी सरकार के कार्यकाल में पेट्रोल 100 के पार और कड़वा तेल 200 के पार पहुंच गया है। प्रदर्शन में प्रमुख रूप से प्रतिभा अटल पाल, शैलेंद्र दीक्षित, विकास अवस्थी, विनोद सिंह, विवेक सिंह, कुक्कु चन्देल, मोनू मिश्रा, बिन्नू रावत, डा. निसार अहमद सिद्दिकी, शबनम आदिल, नीलम चौरसिया आदि लोग मौजूद रहें। मंहगाई व पेट्रो पदार्थ बढ़ती कीमतें हुई बेकाबू काकादेव स्थित डबल पुलिया पेट्रोल पंप पर कानपुर नगर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में गोविंद नगर विधानसभा पूर्व प्रत्याशी करिश्मा ठाकुर ने बढ़ती पेट्रोल डीजल के कीमतों के विरोध में कांग्रेस समर्थकों के संग धरना प्रदर्शन किया। करिश्मा ठाकुर ने बताया कि बीते कई महीनों से मोदी सरकार पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी कर रही है डीजल की बढ़ती कीमतों से रोजमर्रा की चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं। आम आदमी का बजट बिगड़ चुका है। लगभग साल भर से आम जनता कोरोना जैसी महामारी को लेकर परेशान थी जिससे लोगों का रोजगार चला गया है। मोदी और योगी सरकार को गरीबों की चिंता नहीं है। गरीब भुखमरी की कगार पर पहुंच गया है, अगर जल्दी ही पेट्रोल—डीजल की कीमतों में कमी नहीं की गई तो कांग्रेसी के कार्यकर्ता उग्र आंदोलन करेंगे। इसी तरह शहर भर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोलियम पदार्थ की मूल्यवृद्धि को लेकर प्रदर्शन किया। हिन्दुस्थान समाचार/महमूद