congratulations-to-the-women-workers-posted-at-39meri-saheli39-booth
congratulations-to-the-women-workers-posted-at-39meri-saheli39-booth 
उत्तर-प्रदेश

'मेरी सहेली' बूथ पर तैनात महिला कर्मियों का सम्मान कर दी बधाई

Raftaar Desk - P2

कानपुर, 08 मार्च (हि.स.)। महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने का उद्देश्य लेकर सोमवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर जगह-जगह विभिन्न प्रकार के जागरूक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। महिलाएं आज हर क्षेत्र में पुरुषों से बिल्कुल भी पीछे नहीं है फिर चाहे वह कोई भी विभाग हो हर तरफ नारी शक्ति आत्म निर्भरता के साथ अपनी ड्यूटी जिम्मेदारी से निभाने में जुटी हुई है। आरपीएफ इंस्पेक्टर पी. के. ओझा ने जानकारी देते हुए बताया कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट कानपुर सेंट्रल द्वारा पोस्ट पर तैनात महिला बल सदस्यों को 'मेरी सहेली' बूथ पर तैनात महिला बल सदस्यों को महिला दिवस की शुभकामनाएं दी। साथ ही महिला बल सदस्यों को मिष्ठान खिलाकर व उपहार देकर उनका सम्मान किया गया। इस अवसर पर प्लेटफॉर्म पर उपस्थित महिला यात्रियों को भी मिष्ठान वितरण किया गया व उन्हें भी महिला दिवस की बधाई दी गयी। साथ ही महिला रेलवे पुलिस द्वारा यात्रा के दौरान बरती जाने वाली सावधानियो को लेकर उन्हें जागरूक किया गया। वहीं महिला आरक्षी आरजू, रेखा देवी, मिथलेश जाटव, अंजली को कानपुर सेंट्रल से दीन दयाल उपाध्याय जं. तक अनुरक्षण करने के लिए अनुरक्षण ड्यूटी में रवाना हुई। वहीं टूंडला से कानपुर तक एसकार्टिंग ड्यूटी में आने वाली महिला बल सदस्यों का भी स्वागत किया गया तथा उन्हें सम्मानित किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/हिमांशु