congratulations-on-eid-via-mobile-message--maulana
congratulations-on-eid-via-mobile-message--maulana 
उत्तर-प्रदेश

ईद पर मोबाईल मैसेज के माध्यम से बधाई दें- मौलाना

Raftaar Desk - P2

लखनऊ, 11 मई (हि.स.)। इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के चेयरमैन और धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने मंगलवार को एक वीडियो जारी कर ईद के अवसर पर मोबाईल मैसेज के माध्यम से बधाई देने की अपील की है। मौलाना ने कहा कि कोविड-19 का खतरा जब तक टल नहीं जाता, तभी तक सभी लोग एहतियात बरतते हुए त्योहार मनाएं। आने वाली ईद पर आपके पास जो भी अच्छे कपड़े हैं, उसे पहन कर ईद मनाए। बाजार से खरीदारी करने ना निकले। उन्होंने कहा कि सेवइयां जरूर बनाएं, लेकिन बाहर निकल कर एक दूसरे से मिलने की कोशिश ना करें। मोबाइल मैसेज और सोशल मीडिया के माध्यम से एक दूसरे को बधाई दें। उन्होंने कहा कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मस्जिद में सिर्फ पांच लोग ही सोशल डिस्टेंसिंग के साथ नमाज अदा करें। इस सम्बंध में सेंटर से एडवाइजरी भी जारी की गई है। हिन्दुस्थान समाचार/शरद/विद्या कान्त