confusion-about-opening-of-aminabad-market-remains-intact-health-department-alert
confusion-about-opening-of-aminabad-market-remains-intact-health-department-alert 
उत्तर-प्रदेश

अमीनाबाद बाजार खोलने को लेकर असमंजस की स्थिति बरकरार, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

Raftaar Desk - P2

लखनऊ, 22 अप्रैल(हि.स.)। लखनऊ के अमीनाबाद बाजार को खोलने को लेकर व्यापार मंडलों में असमंजस की स्थिति बरकरार है। व्यापार मण्डलों की तरफ से 21 अप्रैल तक की बंदी की गई थी, इसके बाद आज से बाजार खोलने को लेकर व्यापारी नेताओं में अभी भी असंमजस बरकरार है। हालांकि गुरुवार को अमीनाबाद बाजार में साप्ताहिक बन्दी रहती है। बीते दिनों व्यापार मंडल की तरफ से कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए 21 अप्रैल तक के लिए सभी दुकानों को बंद करने का निर्णय लिया गया था। उक्त तिथि बीत जाने के बाद आज पुनः इस पर विचार किया जा रहा है की दुकानें खोली जाएं या नहीं। वही 23 और 24 अप्रैल को दुकानें खोले जाने के बाद पुनः दो दिनों तक साप्ताहिक लॉकडाउन रहने वाला है। अमीनाबाद व्यापार मंडल के सदस्य सुरेश ने बताया कि व्यापार मंडल की तरफ से बंदी का कारण कोरोना के खतरे से व्यापारियों को बचाना है। जरूरत पड़ी तो बंदी को और आगे की तिथि तक तय किया जाएगा। कहाकि व्यापारियों के आर्थिक मामलों को देखते हुए बाजार को खोला भी जा सकता है। यह भी निर्णय हो सकता है कि जिन व्यापारियों को दुकानें खोलनी है, वह खोल सकता है। अमीनाबाद के दवा व्यापार मंडल से जुड़े विनोद और अन्य कई व्यापारी नेताओं के परिजन कोरोना से पीड़ित हो चुके हैं। इसको देखते हुए अमीनाबाद से जुड़े अन्य व्यापार मंडलों की तरफ से फिलहाल बंदी को आगे बढ़ाने की बात की जा रही है। वही अमीनाबाद व्यापार मंडल, दवा व्यापार मंडल, नजीराबाद व्यापार मंडल के व्यापारी नेताओं की आपसी सहमति की सूचनाओं पर स्वास्थ्य विभाग नजर बनाए हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग की एक टीम अमीनाबाद में सक्रिय है। अमीनाबाद में नगर निगम की तरफ से सेनिटाइजेशन का कार्य जोर शोर पर चल रहा है। सरकारी महकमा किसी भी प्रकार से जोखिम लेने के पक्ष में नहीं है। हिन्दुस्थान समाचार/शरद