complete-information-about-gst-law-should-be-given-to-traders-by-seminar-anchal-adzaria
complete-information-about-gst-law-should-be-given-to-traders-by-seminar-anchal-adzaria 
उत्तर-प्रदेश

सेमीनार कर व्यापारियों को दी जाए जीएसटी कानून की संपूर्ण जानकारी : अंचल अडजरिया

Raftaar Desk - P2

- जीएसटी कानून की विसंगतियों में सुधार को प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन, खुलेंगे बाजार झांसी, 25 फरवरी (हि.स.)। जय बुंदेलखंड व्यापार मंडल के बुंदेलखंड प्रभारी अंचल अड़जरिया एवं प्रदेश अध्यक्ष विजय जैन के नेतृत्व में प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से प्रेषित किया गया। ज्ञापन में मांग की गई कि ऑनलाइन शॉपिंग पर किसी भी कंपनी को अधिकतम 15 प्रतिशत की छूट सीमा तय की जाए तथा छोटे व्यापारियों को 3 महीने में जीएसटी रिटर्न दाखिल करने की छूट दी जाए। इसके साथ ही ज्ञान के माध्यम से किसी कारणवश 1 वर्ष तक जीएसटी रिटर्न्स जो फर्म कोई काम नहीं कर रही है निल के दाखिल न होने पर उस फर्म का रजिस्ट्रेशन निरस्त न किया जाए। जीएसटी नियमों का सरलीकरण किया जाए। जगह-जगह सेमिनार आयोजित करके व्यापारियों को जीएसटी की बारीकियों के बारे में बताया जाए। फर्जी बिल, फर्जी कंपनी के माध्यम से कारोबार कर रहे हैं उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। फर्जी निक कंपनियों का ऑडिट करने वाले वकील व सीए के खिलाफ भी संपत्ति आदि जब्त की कार्यवाही किये जाने की मांग की। इसके साथ ही प्रशासन से 26 फरवरी को बाजारों में पर्याप्त सुरक्षा बल को तैनात करने की मांग की गई। जिससे कि 26 फरवरी को व्यापारी किसी भी परेशानी के बिना अपना प्रतिष्ठान खोल सके। इसके साथ ही 26 फरवरी को व्यापारी के साथ जबरदस्ती कर प्रतिष्ठान बंद करवाने वाले अराजक तत्वों के विरूद्व मुकदमा दर्ज किया जा सके। वहीं, व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने बाजार में भृमण कर व्यापारियों से सम्पर्क करते हुए 26 फरवरी को अपने अपने प्रतिष्ठानों को रोजाना की भांति खोलने की अपील की। जिस पर व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठानों को खोलने का आश्वासन भी दिया। इस दौरान जिलाध्यक्ष दिनेश जोशी, युवाध्यक्ष पुरूकेश अमरया, युवा महामंत्री मनीष, युवा कोषाध्यक्ष रोहित, कार्तिकेय, रवि, शिवम आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/महेश