complaint-to-mlc39s-brother-district-magistrate-preventing-female-candidate-from-campaigning
complaint-to-mlc39s-brother-district-magistrate-preventing-female-candidate-from-campaigning 
उत्तर-प्रदेश

महिला उम्मीदवार को प्रचार करने से रोक रहे हैं एमएलसी के भाई, जिलाधिकारी से शिकायत

Raftaar Desk - P2

रायबरेली, 12अप्रैल(हि.स.)। पंचायत चुनाव में उम्मीदवार को प्रचार करने से रोकने पर एमएलसी के बड़े भाई की जिलाधिकारी से शिकायत की गई है। सोमवार को इन महिला उम्मीदवार ने जिलाधिकारी से मिलकर एमएलसी के भाई से जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की भी मांग की। दरअसल, हरचंदपुर थाना क्षेत्र के कमंगपुर से वार्ड नं 3 की उम्मीदवार लक्ष्मी देवी पत्नी ओमप्रकाश का आरोप है कि वह अपने क्षेत्र में प्रचार नहीं कर पा रही हैं। भाजपा एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह के बड़े भाई गणेश सिंह निवासी नेवाजगंज उन्हें प्रचार करने पर गाली गलौज करते हैं व जान से मारने की धमकी देते हैं।वह अपने साथियों व गनर के साथ आते है और धमकी देते हैं कि यदि वह क्षेत्र में प्रचार करने निकली तो उनकी खैर नहीं। आरोप है कि एमएलसी के भाई और उनके साथी उन्हें बाहर तक निकलने नहीं दे रहे हैं, जिससे उसका संपर्क मतदाताओं से नहीं हो पा रहा है और वह प्रचार नहीं कर पा रही हैं। महिला उम्मीदवार का कहना है कि इसके पहले भी उनपर नामांकन न करने का दवाब डाला गया था जिसकी उस समय शिकायत भी की गई थी लेकिन स्थानीय पुलिस ने कुछ नहीं किया। सोमवार को जिलाधिकारी से मिलकर लक्ष्मी देवी ने एमएलसी के भाई व उनके साथियों पर कारवाई करने व मतगणना तक सुरक्षा मुहैया कराए जाने की मांग की। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीश