complaint-made-to-sdo-with-election-commission-accused-of-posting-in-home-district
complaint-made-to-sdo-with-election-commission-accused-of-posting-in-home-district 
उत्तर-प्रदेश

एसडीओ की निर्वाचन आयोग से की गई शिकायत, गृह जनपद में तैनाती का आरोप

Raftaar Desk - P2

मीरजापुर, 04 अप्रैल (हि.स.)। जिले के अहरौरा विद्युत उपकेंद्र पर तैनात सहायक अभियंता की शिकायत निर्वाचन आयोग से की गई है। आरोप है कि मड़िहान विधानसभा क्षेत्र के लरकुटियां (हिनौता) निवासी एसडीएओ ईश्वर सरन सिंह की नियम विरुद्ध तैनाती है। अपने मूल विधान सभा क्षेत्र में तैनाती होने से त्रिस्तरीय चुनाव के दौरान निष्पक्ष एवं पारदर्शी मतदान प्रभावित करने की आशंका जताई गई है। वहीं, डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार एवं जिला निर्वाचन अधिकारी से मामले की जांच करवाकर त्वरित कार्रवाई करने की मांग की गई है। विद्युत उपकेंद्र के एसडीओ का नाम वोटर लिस्ट के पृष्ठ संख्या 11 पर 243वें क्रमांक पर है। मकान नम्बर-41, वोटर आईडी संख्या-बीडब्ल्यूआर 2175479 तक शिकायत पत्र में दिया गया है। आरोप है कि एसडीएओ के रिश्तेदारी भी चुनार से लेकर राजगढ़ क्षेत्र में है। रिश्तेदारों में कुछ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव भी लड़ रहे हैं। ऐसे में बिजली बिल आदि को लेकर मतदाताओं को डराने, धमकाने तक की आशंका व्यक्त की गई है। साथ ही गृह जनपद में तैनाती चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन भी है। निर्वाचन आयोग से मामले की जांच कराकर कार्रवाई करने की मांग की है। जांच कर की जाएगी कार्रवाई विंध्याचल मंडल के मुख्य अभियंता विद्युत वितरण राजीव शर्मा ने कहा कि अपने गृह विधानसभा क्षेत्र में सहायक अभियंता के तैनाती के मामले की जांच करवाया जाएगा। जांच में दोषी पाये जाने पर आरोपित के विरुद्ध तत्वरित कार्रवाई की जाएगी। गृह जनपद में अवर या सहायक अभियंता की तैनाती भी नियम संगत नहीं है। हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर