compassionate-appointment-to-111-dependents-of-employees-who-died-during-kovid-in-the-department-of-cooperation
compassionate-appointment-to-111-dependents-of-employees-who-died-during-kovid-in-the-department-of-cooperation 
उत्तर-प्रदेश

सहकारिता विभाग में कोविड के दौरान मृत कार्मिकों के 111 आश्रितों को मिली अनुकम्पा नियुक्ति

Raftaar Desk - P2

-पीसीएफ के भी मृतक आश्रितों को जल्द मिलेगी अनुकम्पा नियुक्ति : मुकुट बिहारी वर्मा लखनऊ, 28 जून (हि.स.)। उत्तर प्रदेश सरकार के सहकारिता विभाग एवं सम्बद्ध शीर्ष सहकारी संस्थाओं में कोविड महामारी के दौरान मृत कार्मिकों के 111 आश्रितों कोे अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान की गयी है। इनमें से 56 मृतक आश्रितों को सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने सोमवार को आयोजित एक कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर सहकारिता मंत्री ने नव नियुक्त मृतक आश्रितों को जन सेवा की भावना के साथ सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुॅचाये जाने का संकल्प दिलाया तथा मृतक के आश्रित परिवार के सदस्यों के प्रति उनके दायित्वों का भी आभास कराया। मंत्री ने कहा कि मृत कार्मिकों के देयक उनके आश्रितों को प्रदान करा दिये गये हैं यदि किसी के देयक रह गये हैं तो उन्हें शीघ्र प्रदान किया जायेगा। इसके लिये उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के दौरान पीसीएफ के जिन कार्मिकों की मृत्यु हुई है उनके आश्रितों को भी अनुकम्पा नियुक्ति शीघ्र प्रदान करायी जायेगी। इस अवसर पर सहकारिता विभाग के अधीन राजकीय सेवा के 13, उप्र राज्य भण्डारण निगम लि0 के 15, आईसीसीएमआरटी के 01, उप्र राज्य निर्माण सहकारी संघ लि0 के 02, उप्र कोआपरेटिव यूनियन लि0 के 02, उप्र सहकारी ग्राम विकास बैंक लि. के 07, उप्र कोआपरेटिव बैंक लि0 के 05, जनपदों की जिला सहकारी बैंकों के 11 मृतक आश्रितों को नियुक्ति पत्र दिये गये। कार्यक्रम में प्रमुख सचिव व आयुक्त एवं निबन्धक, सहकारिता विभाग, बीएल मीणा, अध्यक्ष, एलडीबी सन्तराज यादव, अध्यक्ष, यूपीसीबी, तेजवीर सिंह, अध्यक्ष पीसीयू व प्रबन्ध निदेशक उप्र राज्य भण्डारण निगम लि0 सुरेश गंगवार समेत सहकारिता विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/ पीएन द्विवेदी