comparative-analysis-of-all-options-required-while-investing-raghunandan
comparative-analysis-of-all-options-required-while-investing-raghunandan 
उत्तर-प्रदेश

निवेश करते समय सभी विकल्पों का तुलनात्मक विश्लेषण आवश्यक : रघुनन्दन

Raftaar Desk - P2

जौनपुर, 24 फरवरी (हि.स.)। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के प्रबंध अध्ययन संकाय के वित्तीय अध्ययन प्रबंध संकाय एचआरडी विभाग द्वारा “इन्वेस्टर अवेयरनेस प्रोग्राम” विषय पर बुधवार को ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता वित्तीय निवेश विशेषज्ञ रघुनन्दन पटनायक ने वर्तमान परिदृश्य में निवेश और बचत के महत्व को बताया। कहा कि निवेश करते समय सभी विकल्पों का तुलनात्मक विश्लेषण आवश्यक है। उन्होंने जीवन के हर आयु में कब कैसे और कितना निवेश किया जाए इस बात पर प्रकाश डाला। यह भी सुझाव दिया की यदि हम सही समय पर सही प्रकार से निवेश करते हैं तो अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है। उन्होंने अपने व्याख्यान में बताया कि निवेश बाजार में सभी वर्ग और सभी आयु के लोगो के लिए निवेश करने के अच्छे विकल्प उपलब्ध हैं। संकायाध्यक्ष प्रो.अविनाश डी पाथर्डीकर ने प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा कि युवाओं द्वारा निवेश और बचत का महत्व है। वर्तमान परिदृश्य में सही समय पर सही निवेश भविष्य को आर्थिक रूप से सुरक्षित और मजबूत करेगा। संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन सचिन अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर एमिटी विश्वविद्यालय के प्रो.देवेन्द्र पांडेय, प्रो.विक्रमदेव शर्मा, प्रो.आशुतोष सिंह, डॉ.सुशील कुमार, डॉ.रसिकेश, डॉ.कमलेश कुमार मौर्य, अभिनव श्रीवास्तव, चन्द्र कुमार, अनुपम कुमार आदि उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश/विद्या कान्त