commissioner-yogeshwar-ram-appointed-as-nodal-officer-of-mirzapur-and-bhadohi
commissioner-yogeshwar-ram-appointed-as-nodal-officer-of-mirzapur-and-bhadohi 
उत्तर-प्रदेश

मीरजापुर और भदोही के नोडल अफसर नियुक्त हुए आयुक्त योगेश्वर राम

Raftaar Desk - P2

मीरजापुर, 17 मई (हि.स.)। शासन ने कोविड से निपटने के लिए विंध्याचल मंडल के आयुक्त योगेश्वर राम मिश्र को मीरजापुर के साथ ही भदोही जिले का नोडल अफसर नियुक्त किया है। वहीं वरिष्ठ आईएएस अफसर मो. मुस्तफा को सोनभद्र का नोडल अधिकारी बनाया गया है। इन अफसरों को निर्देश दिया गया है कि वे नियमित कोविड मरीजों के इलाज, ऑक्सीजन, दवा आदि की समीक्षा कर आवश्यक व्यवस्थाएं करेगें। हालांकि विंध्याचल मंडल के आयुक्त योगेश्वर राम मिश्र नोडल अफसर नियुक्त किए जाने से पूर्व ही तीनों जिलों में कोविड के मरीजों के लिए ऑक्सीजन व इलाज आदि की व्यवस्था में जुटे हुए थे। यहीं वजह रही कि मंडल के तीनों जिलों में ऑक्सीजन के अभाव में अभी तक किसी भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई है। इसके अलावा कोविड के होम आइसोलेट मरीजों के घर दवा पहुंचाने के लिए अफसरों की ड्यूटी लगायी गई है। वहीं शासन ने रविवार को नगर मजिस्ट्रेट को कोविड मरीजों के ऑक्सीजन वितरण पर नजर रखने की जिम्मेदारी सौंपी है। नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह होम आइसोलेट मरीजों को चिकित्सकों की सलाह पर ऑक्सीजन मुहैया कराएगें। इसके अलावा जसोवर पहाड़ी स्थित काव्या ऑक्सीजन प्लांट पर भी नजर रखेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/ गिरजा शंकर