citizens-should-not-be-negligent-in-getting-corona-vaccinated-district-magistrate
citizens-should-not-be-negligent-in-getting-corona-vaccinated-district-magistrate 
उत्तर-प्रदेश

कोरोना की वैक्सीन लगवाने में लापरवाही न बरतें शहरवासी : जिलाधिकारी

Raftaar Desk - P2

— जिलाधिकारी और अपर जिलाधिकारी ने कोरोना की लगवाई दूसरी डोज कानपुर, 05 मार्च (हि.स.)। वैश्विक महामारी कोरोना का संक्रमण काल भले ही कम हो गया हो पर ढिलाई नहीं बरतना है। जनपद के कई केन्द्रों में वैक्सीनेशन किया जा रहा है और नियमों का पालन कर लोग पहले रजिस्ट्रेशन कराएं, फिर निश्चित दिनों पर टीका लगवाएं। कोरोना वैक्सीन लगवाने में किसी भी प्रकार की शहरवासी लापरवाही न बरतें। यह बातें शुक्रवार को जिलाधिकारी आलोक तिवारी ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहीं। कोरोना के खात्मे के लिए इन दिनों पूरे देश में वैक्सीनेशन हो रहा है और अब आमजन भी इसका लाभ उठा रहे हैं। सरकारी अस्पतालों में जहां नि:शुल्क है तो वहीं चिन्हित निजी अस्पतालों में आमजन को 250 रुपये खर्च करना पड़ रहा है। इसी कड़ी में कानपुर में भी वैक्सीनेशन की प्रक्रिया तेजी से चल रही है और शुक्रवार को जिलाधिकारी आलोक तिवारी, अपर जिलाधिकारी अतुल कुमार और नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी ने जिला अस्पताल उर्सला में कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाया। जिलाधिकारी ने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि आपकी दूसरी डोज की बारी आने पर डोज अवश्य लगवाएं और जिनको पहली बार कोविड-19 वैक्सीन की डोज लगनी हो वे लोग भी कोविड 19 की डोज अवश्य लगवाएं। अधिकारियों ने कोविड 19 वैक्सीन प्रोटोकॉल का पालन करते हुए 30 मिनट डॉक्टरों की निगरानी में बिताए। नगर आयुक्त ने कहा कि नगर निगम के सभी कर्मचारियों का टीकाकरण कराया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/मोहित