cimap-will-save-the-brahmaputra-river39s-majuli-island-by-growing-poppy
cimap-will-save-the-brahmaputra-river39s-majuli-island-by-growing-poppy 
उत्तर-प्रदेश

खस उगाकर ब्रह्मपुत्र नदी के माजुली द्वीप को बचाएगा सीमैप

Raftaar Desk - P2

लखनऊ, 24 फरवरी (हि.स.)। असम राज्य में ब्रह्मपुत्र नदी के मध्य स्थित माजुली द्वीप गंभीर खतरे में है। आवर्ती बाढ़ एवं नदी तटों के कटाव द्वारा भूमि क्षेत्र में भारी कमी हो गयी है। इसके बचाव के लिए अब सीएसआईआर-सीमैप लखनऊ खस जैसी बाढ़ रोधी खेती को बढ़ावा देगा। इसके लिए बुधवार को सीमैप में असम के किसानों को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। खस जैसी बाढ़-रोधी सगंधित फसलों की खेती को बढ़ावा देकर परती भूमि के संरक्षण और बहाली की दिशा में एक प्रयास के रूप में सीएसआईआर-सीमैप, लखनऊ द्वारा माजुली में अरोमा मिशन चरण के तहत सगंधित फसलों की खेती एवं प्रसंस्करण के लिए प्रगतिशील किसानों के चयन हेतु एक प्रशिक्षण सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सीएसआईआर-सीमैप, लखनऊ के निदेशक, डॉ प्रबोध कुमार त्रिवेदी ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया और कहा कि माजुली को सगंधित फसलों के जैविक क्लस्टर में परिवर्तित किया जा सकता है। इन फसलों से किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार हो सकता है। प्रारंभिक दौर में, खस की फसल को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगाया जा सकता है अथवा माजुली के असिंचित क्षेत्रों में लेमनग्रास लगाया जाएगा। खस मिट्टी के कटाव को रोक सकता है और यह धातु-प्रदूषित मिट्टी के पुनर्वास में भी सहायक है। धान की कटाई के बाद भूमि खाली होने पर जनवरी-फरवरी में मेंथा की फसल भी लगाई जाएगी। इस अवसर पर, सीएसआईआर-सीमैप के निदेशक डॉ प्रबोध कुमार त्रिवेदी ने इच्छुक प्रतिभागियों को खस व लेमनग्रास की रोपण सामग्री भी वितरित की। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के लगभग 100 प्रगतिशील किसानों, विशेष रूप से मिसिंग जनजाति, ने भाग लिया। हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र